Advertisement

बंगला विवाद पर बिहार में सियासी बवाल, चिराग पासवान को लेकर बोले तेजस्वी- 'हनुमान' का घर जला दिया

Bihar Politics: पिछले दिनों एलजेपी के दिवगंत नेता रामविलास पासवान का बंगला केंद्रीय टीम द्वारा खाली करवाया गया था. रामविलास पासवान के इस बंगले में सांसद चिराग पासवान और उनका परिवार रहता था.

तेजस्वी यादव (File Pic) तेजस्वी यादव (File Pic)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 03 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST
  • केंद्र ने खाली करवाया है दिवंगत नेता रामविलास पासवान का बंगला
  • रामविलास पासवान के बंगले में उनका परिवार रहता था

पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत एलजेपी नेता राम विलाम पासवान के बंगले को खाली करवाने के बाद बिहार में सियासी बवाल शुरू हो गया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पासवान परिवार के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है.

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने कहा, 'दिवंगत एलजेपी के संस्थापक राम विलास पासवान आखिर तक बीजेपी के साथ खड़े रहे. चिराग कहते हैं कि वह हनुमान हैं लेकिन यहां तो हनुमान के ही घर में आग लगा दी गई. ये बीजेपी का साथ देने का नतीजा है.' 

Advertisement

तेजस्वी यादव का बयान ऐसे समय में आया है जब चिराग पासवान ने अपने दिवंगत पिता को आवंटित किया गया सरकारी बंगला खाली कर दिया है. दरअसल, राम विलास पासवान के निधन के बाद से ही उनके बेटे और सांसद चिराग पासवान 12 जनपथ स्थित बंगले में रह रहे थे और सरकार ने जिस तरीके से इस बंगले को 2 दिन पहले खाली करवाया उसको लेकर न केवल चिराग पासवान नाराज हैं बल्कि बिहार के कई सियासी दल भी उनके समर्थन में खड़े हो गए हैं.

बंगला खाली करवाने के लिए सड़क पर फेंकी पासवान की प्रतिमा
12 जनपथ बंगले को खाली कराने के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. वीडियो में देखा गया था कि बंगला खाली कराने के दौरान बी आर आंबेडकर की प्रतिमा और खुद रामविलास पासवान की तस्वीर को सड़क पर फेंक दिया गया था. संविधान निर्माता आंबेडकर और रामविलास पासवान की मूर्ति को सड़क पर फेंके  जानें का भी तेजस्वी यादव ने विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि यह दलितों का अपमान है.

Advertisement

तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा था, 'ताउम्र वंचितों के हितैषी और पैरोकार रहे स्व. रामविलास पासवान का दिल्ली आवास खाली कराने गई केंद्र सरकार की टीम ने भारत रत्न बाबा साहेब आंबेडकर की मूर्ति व पद्म भूषण पासवान की तस्वीर को अपमानजनक तरीके से सड़क पर फेंक संविधान व दलित वर्ग का अपमान करने का कुकृत्य किया है.'

मांझी ने पीएम मोदी से की अपील
वहीं दूसरी तरफ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान युवा मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने 12, जनपथ बंगले पर आंबेडकर की प्रतिमा और पासवान की तस्वीर के साथ हुए अपमान को लेकर कहा कि अगर आंबेडकर की जगह अगर किसी धार्मिक पुस्तक को सड़क पर इस तरीके से फेंक कर अपमानित किया जाता है तो न जाने कितने शहरों में अब तक दंगे हो गए होते. मांझी ने ट्वीट कर मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मांग की कि आंबेडकर की प्रतिमा को अपमानित करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाए.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement