Advertisement

चिराग पासवान बोले- बिहार में JEE-NEET की परीक्षा कराने लायक हालात नहीं

चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस विषय को केंद्रीय शिक्षा मंत्री के सामने दूसरे मुख्यमंत्री के जैसे उठाना चाहिए. बिहार में बाढ़ से कई जिले प्रभावित हैं, ऐसी स्थिति में परीक्षा कैसे हो पाएगी?

लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST
  • चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को लिखी चिट्ठी
  • कहा- CM को केंद्रीय शिक्षा मंत्री से करनी चाहिए बात
  • इससे पहले भी चिराग ने परीक्षा को लेकर उठाई थी मांग

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखकर NEET और JEE परीक्षा से संबंधित अपनी मांग फिर उठाई है. चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में JEE-NEET की परीक्षा कराने लायक हालात नहीं है.

उन्होंने कहा कि सीएम को इस विषय को केंद्रीय शिक्षा मंत्री के सामने दूसरे मुख्यमंत्री के जैसे उठाना चाहिए. बिहार में बाढ़ से कई जिले प्रभावित हैं, ऐसी स्थिति में परीक्षा कैसे हो पाएगी?

Advertisement

चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में प्रति व्यक्ति आय देश में सबसे कम है, ऐसे में बिहारी बच्चे कैसे परिवहन सुविधा पाएंगे. बिहार में 6 सितंबर तक लॉकडाउन है. बच्चों को ठहरने में परेशानी आएगी.

चिराग ने कहा कि मेरी लोकसभा क्षेत्र जमुई या सिर्फ बिहार के बच्चों के लिए नहीं बल्कि पूरे भारत के बच्चों के लिए यह समस्या है. अभिभावकों का कहना है कि परीक्षा दो शिफ्ट में है. सुबह की परीक्षा में बैठने के लिए एक दिन पहले केंद्र के पास कहीं रुकना पड़ेगा, लेकिन होटल की भी सुविधा अधिकांश जगह उपलब्ध नहीं है और आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है.

सोनू सूद बोले- कोरोना का खतरा, सरकार स्थगित करे NEET-JEE एग्जाम

उन्होंने कहा कि परीक्षाओं में बैठने वाले सभी बच्चों की अधिकांश उम्र 17 से 19 वर्ष होती है, जिसके कारण इनके अभिभावक भी परीक्षा केंद्र इनके साथ जाते हैं, जिससे बड़ी आबादी संक्रमित हो सकती है. कई बच्चे ऐसे हैं जिन्हें कोरोना है या उसके लक्षण हैं. उनका क्या होगा यह भी स्पष्ट नहीं है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement