Advertisement

पटना में पब्लिक-पुलिस के बीच झड़प, लोगों ने फूंकी गाड़ियां, पुलिस ने की फायरिंग

स्थानीय प्रशासन उस क्षेत्र में अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने के लिए गए थे, तभी उन्हें स्थानीय लोगों के क्रोध का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर पत्थर फेंके और एक पुलिस जीप और जेसीबी मशीन में आग लगा दी.

लोगों ने जेसीबी मशीन में आग लगा दी लोगों ने जेसीबी मशीन में आग लगा दी
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 05 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

पटना के राजीव नगर इलाके में पब्लिक और पुलिस के बीच झड़प हुई है. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को फायरिंग का सहारा लेना पड़ा. पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए 20 राउंड फायरिंग की.

दरअसल, स्थानीय प्रशासन उस क्षेत्र में अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने के लिए गए थे, तभी उन्हें स्थानीय लोगों के क्रोध का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर पत्थर फेंके और एक पुलिस जीप और जेसीबी मशीन में आग लगा दी.

Advertisement

इसमें 5-6 पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि 8 से 10 लोग घायल हुए हैं. इस दौरान भीड़ ने न केवल पुलिस पर पथराव किया बल्कि पुलिसकर्मियों को कई किलोमीटर तक दौड़ाया भी. खबर है कि इस दौरान मीडियाकर्मियों को भी चोटें आई हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement