Advertisement

KCR की तारीफ, केंद्र सरकार पर हमला... PM उम्मीदवारी के सवाल पर कन्नी काट गए नीतीश कुमार

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर बिहार की राजधानी पटना में थे. केसीआर ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की और गलवान के शहीदों के परिजनों का सम्मान किया. नीतीश कुमार ने इस दौरान केसीआर की जमकर तारीफ की और केंद्र की सरकार पर जमकर हमला बोला. नीतीश कुमार पीएम पद की उम्मीदवारी के सवाल पर कन्नी काट गए.

नीतीश कुमार और केसीआर नीतीश कुमार और केसीआर
सुजीत झा
  • पटना,
  • 31 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बुधवार को बिहार की राजधानी पटना में थे. केसीआर ने पटना में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से मुलाकात की. केसीआर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी मुक्त भारत बनाने का आह्वान किया.

सीएम नीतीश ने केसीआर की जमकर तारीफ की. केसीआर ने एक कार्यक्रम में गलवान घाटी में शहीद सैनिकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी. इस दौरान नीतीश कुमार केंद्र की सरकार पर हमलावर दिखे. नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों का हैदराबाद से काफी पुराना रिश्ता है. उन्होंने कहा कि हम 1986 में वहां जाकर कृषि से संबंधित बातें सीखे थे. जब हम अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री थे तब भी हम जाते रहते थे. अब तो वो अलग राज्य बन गया.

Advertisement

नीतीश कुमार ने केसीआर से कहा कि आपने तेलंगाना को अलग राज्य की मान्यता दिलाई. ये लोग कैसे भूल सकते हैं. उसके बाद भी आपके खिलाफ बहुत कुछ कहा जाता है. उन्होंने कहा कि आपके राज्य के प्रति हमारे मन में काफी श्रद्धा है. आपने गलवान घाटी में शहीद लोगों के परिजन और हैदराबाद में मृत लोगों के परिवार वालों को भी आपने आर्थिक मदद की है. इसके लिए आपको बहुत-बहुत बधाई और धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि आप अपने राज्य का विकास करने में लगे हैं. मैं आपका बिहार की धरती पर अभिनंदन करता हूं.

नीतीश कुमार ने कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों की ओर देखा और कहा कि आजकल क्या-क्या छप रहा है. पहले जिस तरह खबरें न्यूट्रल चलती थीं, आजकल एकतरफा चल रही हैं. सिर्फ आलोचना हो रही है और दूसरी ओर दूसरे की सिर्फ प्रशंसा हो रही है. उन्होंने कहा कि इस बात का ख्याल रखिए और सबका खयाल रखिए. नीतीश कुमार ने मीडिया पर तंज कसते हुए कहा कि इन दिनों केवल एकतरफा खबरें चल रही हैं. उन्होंने विशेष राज्य के दर्जे की मांग फिर से उठाई और केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि कुछ लोग काम कम, प्रचार-प्रसार ज्यादा करते हैं.

Advertisement

पीएम उम्मीदवारी के सवाल पर हंसने लगे नीतीश

केसीआर जब नीतीश और तेजस्वी से मुलाकात के बाद पत्रकारों के सवाल का जवाब देने लगे, उनकी पीएम की उम्मीदवारी को लेकर सवाल कर दिया. नीतीश कुमार हंसने लगे और कुर्सी से खड़े हो गए. इसके बाद केसीआर ने नीतीश कुमार का हाथ पकड़ लिया और उन्हें बैठाने लगे. यह देख मुख्यमंत्री सचिवालय में ठहाका लग गया. 

दरअसल, केसीआर ने कहा कि बीजेपी मुक्त भारत बनाना है तब पत्रकारों ने पूछा कि क्या अगर कोई फ्रंट बनता है तो उसकी अगुवाई नीतीश कुमार कर सकते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि अभी क्या जल्दी है, इसके लिए बैठक होगी तब तय हो जाएगा लेकिन अभी उनका जवाब पूरा भी नहीं हुआ था कि तब इसी से जुड़ा दूसरा सवाल आ गया. तब नीतीश कुमार फिर से उठकर जाने लगे लेकिन केसीआर ने टीचर की तरह नीतीश कुमार का हाथ पकड़कर बैठाने की कोशिश की लेकिन नीतीश नहीं बैठे. काफी आग्रह के बाद नीतीश कुमार बैठ तो गए. लेकिन उनकी हंसी नहीं रूक रही थी. नीतीश कुमारी पीएम पद की उम्मीदवारी पर कन्नी काट गए.

सुशील मोदी ने नीतीश को घेरा

सुशील मोदी ने केसीआर के बहाने नीतीश को पूरी तरह घेर लिया. सुशील मोदी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वाले, जिन्हें सेना के शौर्य पर भरोसा नहीं है, वे लोग आज पटना में गलवान के शहीदों के परिवार की मदद करने का नाटक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पर भी संगत का असर हो गया है. सुशील मोदी ने कहा कि जिस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे बिहार में सड़कों का जाल बिछाया, उनको लेकर कह रहे हैं कि बिहार को कुछ नहीं मिला. सुशील मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने बिहार को बर्बाद किया, उनका महिमामंडन कर रहे हैं नीतीश कुमार. नीतीश को आइना देखने से पहले चेहरे का दाग हटा लेना चाहिए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement