Advertisement

आरजेडी एमएलसी पर भड़के नीतीश, कहा- जेल से फोन आएगा, खूब बड़ाई होगा...

बिहार विधान परिषद में आरजेडी एमएलसी द्वारा बार बार टोके जाने पर भड़के सीएम नीतीश कुमार का एक बार फिर एंग्री मैन चेहरा सामने आया. इस दौरान नीतीश कुमार ने एमएलसी को ये तक चेतावनी दे डाली, कि वे जिस संस्था बिस्कोमान के चेयमैन हैं, उसकी जांच करा देंगे. 

आरजेडी एमएलसी पर भड़के सीएम नीतीश कुमार आरजेडी एमएलसी पर भड़के सीएम नीतीश कुमार
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 03 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:09 AM IST
  • बिजली के मुद्दे पर बोल रहे थे सीएम नीतीश
  • एमएलसी के बार-बार टोकने से आया गुस्सा 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक बार फिर एंग्री मैन चेहरा मंगलवार को देखने को मिला, जब बिहार विधान परिषद में बिजली के हालात पर बयान देते समय आरजेडी के एमएलसी सुनील कुमार सिंह उन्हें बार-बार टोकते नजर आए. नीतीश कुमार जब बिजली को लेकर अपनी बातें रख रहे थे, तो उन्हें सुनील कुमार सिंह का लगातार टोकना इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने बिस्कोमान का हिसाब किताब कराने की चेतावनी दे डाली, जिसके चेयरमैन सुनील कुमार सिंह हैं.

Advertisement

नीतीश कुमार और सुनील कुमार सिंह के बीच टकराव की स्थिति तब पैदा हुई जब मुख्यमंत्री ने विधान परिषद में दावा किया कि बिहार के हर घर में सरकार ने बिजली पहुंचा दी है. इसी बीच सुनील कुमार सिंह ने नीतीश कुमार को जवाब देते हुए कहा कि बिहार में बिजली का दर सबसे ज्यादा है. इसके बाद नीतीश कुमार सुनील कुमार सिंह पर भड़क गए और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद का बिना नाम लिए हुए उन्होंने इशारों इशारों में उन पर तंज कसा.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि “फोन-वोन आएगा ना जेलवे से, बड़ाई-वरायी होगा आपका जेलवे से. चिंता मत करिए. हम समझ रहे हैं. आप जो बिचवा में बोल रहे हैं. इसलिए बोल रहे हैं ताकि ये ना बात फैल जाए, कि हम चुप चाप बैठे हुए थे" इसके बाद भी सुनील कुमार सिंह ने नीतीश कुमार को टोकना बंद नहीं किया, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने बिस्कोमान की जांच कराने की चेतावनी दे डाली.

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि “इनके संस्थान के बारे में भी आप लोग बढ़िया से हिसाब किताब करिएगा.” बता दें कि सुनील कुमार सिंह काफी लंबे समय से बिस्कोमान के चेयरमैन हैं. यह संस्था बिहार के किसानों को खाद और बीज मुहैया करवाती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement