Advertisement

दरभंगा में स्कूली बच्चों में खेल प्रतिभा उभारने को लेकर मेघा स्पोर्ट्स उत्सव

दरभंगा में स्कूली बच्चों के बीच खेल प्रतिभा उभरने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन का मकसद न सिर्फ बच्चों में खेल के प्रति रुझान लाना था, बल्कि बच्चों के अंदर खेल की प्रतिभा उभारना भी था. इस प्रतियोगिता में 12 साल, 14 साल और 17 साल की आयु वर्ग के बच्चों ने हिस्सा लिया.

प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे
प्रह्लाद कुमार
  • दरभंगा,
  • 05 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:06 AM IST

बिहार के दरभंगा में स्कूली बच्चों में प्रतिभा उभरने के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम में किया गया. जिला स्तर पर हुए इस तरंग मेघा स्पोर्ट्स उत्सव में एथेलेटिक्स के आलावा कबड्डी, दौड़, लॉन्ग जम्प और फुटबॉल समेत कई गेम्स खेले गए. 

दरअसल, बिहार सरकार के कला संस्कृति युवा विभाग ने दरभंगा जिला प्रशासन के साथ मिलकर मेघा स्पोर्ट्स उत्सव का आयोजन किया. इस दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में दरभंगा जिला के 18 प्रखंड के स्कूली बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में  12 साल, 14 साल और 17 साल आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया.  

Advertisement

इस आयोजन का मकसद न सिर्फ बच्चों में खेल के प्रति रुझान लाना था, बल्कि बच्चों के अंदर खेल की प्रतिभा को उभारना भी था. वहीं, खेल प्रतियोगिता में शामिल पल्लवी कुमारी ने बताया कि वह पहली बार ऐसे किसी खेल प्रतियोगिता में शामिल हुई हैं. उन्होंने कबड्डी में हिस्सा लिया है. उन्हें उम्मीद है कि वह एक दिन कबड्डी में अच्छा खेलकर अपना और दरभंगा का नाम रोशन करेंगी.

मेघा स्पोर्ट्स उत्सव को लेकर दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने बताया, "खेल प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को प्रमंडल स्तर से लेकर राज्य स्तर के खेल प्रतियोगिता में भेजा जाएगा. बच्चो के अंदर खेल की भावना को बढ़ाने के साथ-साथ बच्चों के खेल की प्रतिभा को निखारना ही असली मकसद है. बिहार सरकार का यह आयोजन कबीले तारीफ है. उम्मीद है कि सरकार ऐसी आयोजन कराती रहेगी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement