Advertisement

'कॉल रिकॉर्डिंग ने आपकी गलत मंशा दर्शाई', DG ने विकास वैभव को भेजा नोटिस, IPS अफसरों के बीच बढ़ रही तकरार

डीजी शोभा ओहटकर ने कारण बताओ नोटिस में आईजी विकास वैभव को लिखा है कि आपके द्वारा फोन रिकॉर्डिंग किए जाने की बात को लाया गया है. इससे स्पष्ट है कि ऑफिस में होने वाली चर्चाओं की आप रिकॉर्डिंग करते हैं जो आपकी गलत मंशा को दिखलाता है और यह ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट का उल्लंघन है.

शोभा ओहटकर पर विकास वैभव ने लगाए थे आरोप. (फाइल) शोभा ओहटकर पर विकास वैभव ने लगाए थे आरोप. (फाइल)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना ,
  • 10 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

Bihar News: गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं विभाग की  महानिदेशक शोभा ओहटकर और आईजी विकास वैभव के बीच तकरार और आगे बढ़ गई है. डीजी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर आईजी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. आईजी विकास वैभव ने गुरुवार को डीजी पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया था.

अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद डीजी शोभा ओहटकर ने विकास वैभव को कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा है कि उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से शोभा ओहटकर पर बेबुनियाद आरोप लगाकर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया है. इस आचरण से अखिल भारतीय सेवा आचार नियमावली 1968 के नियमों के प्रावधानों का उल्लंघन हुआ है. 

Advertisement

यही नहीं, नोटिस में डीजी ने विकास वैभव को लिखा है कि आपके द्वारा फोन रिकॉर्डिंग किए जाने की बात को लाया गया है. इससे स्पष्ट है कि ऑफिस में होने वाली चर्चाओं की आप रिकॉर्डिंग करते हैं जो आपकी गलत मंशा को दिखलाता है और यह ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट का उल्लंघन है.

डीजी ने कहा कि विकास वैभव का यह आचरण एक सीनियर पुलिस अधिकारी के आचरण के प्रतिकूल है तथा अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता और कानून के विरुद्ध है.

अब विकास वैभव को 24 घंटे के अंदर शो कॉज नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है और पूछा गया है कि क्यों नहीं उनके इस आचरण के लिए अनुशासनिक कार्यवाही की अनुशंसा राज्य सरकार से की जाए.

शोभा ओहटकर पर विकास वैभव ने लगाए आरोप

बता दें कि विकास वैभव ने होमगार्ड एवं अग्निशमन सेवाओं विभाग की महानिदेशक शोभा ओहटकर के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. उनका एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि शोभा ओहटकर उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही थीं. इसकी रिकॉर्डिंग उनके पास है.  

Advertisement

विकास वैभव के पोस्ट में लिखा है, "मुझे आईजी होमगार्ड एवं अग्निशमन सेवाओं का दायित्व 18 अक्टूबर 2022 को दिया गया और तब से ही सभी नए दायित्वों के निर्वहन हेतु हर संभव प्रयास कर रहा हूं. प्रतिदिन तब से अनावश्यक डीजी मैडम के मुख से गालियां ही सुन रहा हूं (Recorded Too), परंतु यात्री मन आज वास्तव में द्रवित है.”   बता दें कि विकास वैभव 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. आईआईटी कानपुर से पास आउट होने के बाद वो सिविल सेवा में आए.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement