Advertisement

'रोना नहीं, रोना नहीं', कोर्ट से बाहर आते ही मनीष कश्यप के छलके आंसू, मिली ये बड़ी राहत

बिहार के विवादित यूट्यूबर मनीष कश्यप को पटना के सिविल कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. अब उन्हें तमिलनाडु जेल नहीं जाना पड़ेगा. उन्हें पटना के ही बेऊर जेल में रखा जाएगा क्योंकि कई मामलों में सुनवाई के दौरान उसकी पेशी होनी है. वहीं तमिलनाडु में दर्ज सभी मामलों में अब उनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी.

यूट्यूबर मनीष कश्यप को बड़ी राहत यूट्यूबर मनीष कश्यप को बड़ी राहत
अनिकेत कुमार
  • पटना,
  • 08 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

बिहार के विवादित यूट्यूबर मनीष कश्यप को पटना सिविल कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. मनीष कश्यप को अब तमिलनाडु जेल नहीं जाना होगा. मनीष कश्यप अब बिहार के ही जेल में रहेंगे. पटना सिविल कोर्ट के फैसले के बाद मनीष कश्यप के समर्थकों में खुशी की लहर छा गई.

हालांकि जब मनीष कश्यप कोर्ट परिसर से बाहर आए तो वो रोते हुए नजर आ रहे थे जबकि समर्थक उस पर फूल बरसा रहे थे. हालांकि इस दौरान मनीष कश्यप के समर्थक 'रोना नहीं रोना नहीं' की उनसे गुहार भी लगाते रहे. 

Advertisement

इस फैसले के बाद मनीष कश्यप के समर्थक एक दूसरे को मिठाई खिला रहे थे. दरअसल मंगलवार को पटना सिविल कोर्ट में एक मामले में मनीष कश्यप की पेशी हुई. आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा मनीष कश्यप के खिलाफ 4 मामले दर्ज किए गए थे. जिनमें से 2 मामलों में पटना सिविल कोर्ट मे मंगलवार को मनीष कश्यप की पेशी हुई थी. 

पहला मामला तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई का फर्जी वीडियो वायरल करने का है, तो दूसरा मामला राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक शब्द बोलते हुए वायरल वीडियो का था. दोपहर 2:00 बजे पटना सिविल कोर्ट में बहस के बाद, यह फैसला लिया गया कि मनीष कश्यप बिहार के ही जेल में रहेगा.

इस पूरे मामले की जानकारी मनीष कश्यप के वकील शिवनंदन भारती ने दी है. उन्होंने कहा कि पटना सिविल कोर्ट ने मनीष कश्यप को बिहार के ही जेल में रखने का फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा कि मनीष कश्यप के खिलाफ कई मामले पटना और बेतिया में लंबित पड़े हैं. 

Advertisement

वकील शिवनंदन भारती ने कहा कि तमिलनाडु में मनीष कश्यप के खिलाफ कुल 6 मामले दर्ज हुए थे. जिस पर उन्हें डिफॉल्ट बेल मिल चुकी है. अब ऐसे में पटना कोर्ट ने डिसीजन लिया है कि तमिलनाडु से जुड़े किसी भी मामले में मनीष कश्यप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. 

साथ ही वकील ने कहा कि मनीष कश्यप बिहार में कभी पटना के बेउर जेल तो कभी बेतिया जेल में रहेंगे, अलग-अलग केसों के मुताबिक उन्हें पटना और बेतिया जेल में रखा जाएगा. मनीष कश्यप के वकील ने ये भी बताया कि मनीष कश्यप को तमिलनाडु में खाने पीने को लेकर थोड़ी दिक्कतें आ रही थी. वहां का खानपान अलग है और बिहार का खानपान अलग है. वहां पर उन्हें नारियल तेल में बना खाना मिल रहा था जिससे परेशानी हो रही थी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement