Advertisement

मंडप की जगह अस्पताल पहुंची दुल्हन, शादी में DJ नहीं बजाने पर दबंगों ने बुरी तरह पीटा

बिहार के नवादा में शादी के दौरान एक परिवार को डीजे नहीं बजाना महंगा पड़ा, गांव के कुछ दबंग लोगों ने डीजे बजाने की मांग को लेकर दुल्हन समेत परिवार की जमकर पिटाई कर दी. दबंगों की पिटाई से दुल्हन के हाथ में फ्रैक्चर हो गया और बारात भी आधे रास्ते से लौट गई जिसके बाद वो सदमे में है.

डीजे नहीं बजाने पर दबंगों ने दुल्हन को बुरी तरह पीटा डीजे नहीं बजाने पर दबंगों ने दुल्हन को बुरी तरह पीटा
aajtak.in
  • नवादा,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST
  • बारात लौट जाने से सदमे में दुल्हन
  • डीजे नहीं बजाने को लेकर दबंगों से हुआ था विवाद

बिहार में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है लेकिन नवादा में डीजे बजाने की जिद को लेकर एक दुल्हन और उसके परिजनों को कुछ लोगों ने बुरी तरह पीट दिया. गांव के कुछ दबंग शादी में जबरदस्ती डीजे बजाने की मांग कर रहे थे. 

मामला सिरदला थाना क्षेत्र के पचम्बा बेलदरिया गांव का है जहां एक शादी के दौरान दुल्हन के घर पर जमकर मारपीट की गई. गंभीर रूप से घायल दुल्हन मंडप की जगह अस्पताल पहुंच गई.

Advertisement

दबंगों ने डीजे बजाए जाने की मांग को लेकर दुल्हन के घर तोड़फोड़ भी की और उसके बाद परिजनों के रोकने पर उनसे मारपीट भी की गई. सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल दुल्हन के चाचा गणेश चौहान ने बताया कि गांव के पूर्व प्रमुख के परिवार से उमेश चौहान, रामबालक चौहान, कमलेश चौहान, कुलदीप चौहान सहित अन्य लोग हमारे घर पर आए और कहने लगे कि शादी में डीजे बजाना जरूरी है.

दुल्हन के चाचा ने कहा, 'हमने उनसे कहा कि 2 कट्ठा जमीन बेचकर हम बेटी का विवाह कर रहे हैं, हमारे पास डीजे की व्यवस्था करने की औकात नहीं है, उसी दौरान डीजे का ट्रॉली लेकर मेरे घर पर पहुंच गए और पैसा मांगना शुरू कर दिया.'

इसी को लेकर विवाद बढ़ गया जिसके बाद  दबंगों ने घर में घुसकर जमकर मारपीट की और दुल्हन के लिए रखे सामान को तोड़ने लगे. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.  

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक राधे चौहान की बेटी संगीता कुमारी की शादी नरेश चौहान के बेटे बसंत चौहान से तय हुई थी. लड़के वाले बारात लेकर गांव आ रहे थे लेकिन अचानक रास्ता में लड़के के पिता को मारपीट की जानकारी मिली जिसके बाद वो डर से बारात लेकर लौट गए.

वहीं डीजे विवाद को लेकर मारपीट में दुल्हन संगीता कुमारी, राजू चौहान, साहिला कुमारी, वजीर चौहान गंभीर रूप से घायल हैं और सभी लोगों के हाथ में फ्रैक्चर है.

शादी नहीं होने के कारण दुल्हन पूरी तरह सदमे में है. वो किसी से कोई बातचीत भी नहीं कर रही है. हालांकि इस मामले को लेकर थाना प्रभारी ने कहा है कि 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. (इनपुट - प्रतीक भान)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement