Advertisement

बिहार: पार्किंग को लेकर फिर विवाद, दवा कंपनी के दो कर्मचारियों की हालत गंभीर

बिहार के सहरसा में पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद दवा कंपनी के दो कर्मचारियों को ज्वेलर्स के बेटे ने बुरी तरह पीट दिया. दोनों कर्मचारियों को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पार्किंग को लेकर सहरसा में विवाद पार्किंग को लेकर सहरसा में विवाद
धीरज कुमार सिंह
  • सहरसा,
  • 24 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

बिहार के सहरसा में पुलिस के सामने ज्वेलर्स के बेटे की गुंडागर्दी सामने आई है. आरोपी ने पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद दवा कंपनी के रिप्रजेंटेटिव के साथ जमकर मारपीट की जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि बाइक लगाने को लेकर यह विवाद शुरू हुआ था जो बाद में मारपीट में बदल गई. दो मेडिकल रिप्रजेंटेटिव अस्पताल में भर्ती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मारपीट की इस घटना को लेकर पुलिस वहां मूकदर्शक बनी रही. 

Advertisement

यह घटना सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के महावीर चौक की है. दरअसल गुरुवार की देर शाम दवा कंपनी के दो कर्मी अपने काम को लेकर महावीर चौक गए थे, उसी दौरान बाइक लगाने को लेकर ज्वेलर्स के बेटे और दवा कंपनी के कर्मियों के बीच विवाद हुआ.

विवाद इतना गहरा गया कि ज्वेलर्स के बेटे ने अपना आपा खो दिया और दवा कंपनी के दोनों कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की. दोनों कर्मियों की हालत नाजुक है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

मारपीट की घटना से गुस्साए दवा कंपनी संघ के लोगों ने महावीर चौक पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी,और किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए महावीर चौक पर कैंप कर रही है. पुलिस की मानें तो जो भी दोषी है उस पर करवाई की जाएगी. 

Advertisement

बता दें कि इससे पहले पार्किंग विवाद को लेकर ही पटना सिटी में जबरदस्त हिंसा हुई थी. विवाद के बाद पांच लोगों को गोली मार दी गई थी जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपियों के घर, गाड़ी और गोदाम में आग लगा दी थी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement