Advertisement

बिहार: CM नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव, कई सुरक्षाकर्मी घायल

बक्सर के नंदन में समीक्षा यात्रा के दौरान उनके काफिले पर पथराव किया गया. हमले में नीतीश कुमार को बचा लिया गया. वहीं,  कई सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं.

नीतीश कुमार (फाइल) नीतीश कुमार (फाइल)
रणविजय सिंह
  • बक्सर,
  • 12 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर हमला हुआ है. बक्सर के नंदन में समीक्षा यात्रा के दौरान उनके काफिले पर पथराव किया गया. हमले में नीतीश कुमार को बचा लिया गया. वहीं, कई सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं.

बताया जा रहा है कि लोग सीएम से मिलकर अपनी मांग और श‍िकायतें बताना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने प्रशान से बात भी की थी, लेकिन प्रशासन ने इस मांग को ठुकरा दिया. इसके बाद लोग आक्रोश‍ित हो गए और नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव कर दिया.

Advertisement

क्या है समीक्षा यात्रा? 

मुख्यमंत्री रोजाना एक जिले का दौरा करते हैं और वहां पर विकास कार्यों की समीक्षा तथा लोगों से मिलने के बाद जनसभा को संबोधित करते हैं. इसी कड़ी में आज नीतीश कुमार बक्सर के नंदन पहुंचे थे.

लालू ने लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चल रही विकास समीक्षा यात्रा पर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि इस यात्रा में रोजाना 10 करोड़ रुपए का खर्चा हो रहा है. ये यात्रा खुद अपने आप में एक महा घोटाला है. नीतीश कुमार को जन समर्थन नहीं मिल रहा है और इसी की वजह से सरकार अब जबरन लोगों को उनकी जनसभा में दूर दूर से खींच कर ला रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement