Advertisement

बिहार: थाने में गूंजा निकाहनामा और पुलिसकर्मी बन गए बाराती, ऐसे हुई प्रेमी जोड़े की अनोखी शादी

बिहार के अरवल जिले में एक अनोखी शादी हुई जहां पुलिसकर्मी बाराती बने और थाने में एक प्रेमी जोड़े की शादी हो गई. काजी ने आकर निकाहनाम पढ़ा और मोहम्मद फारूक आलम अपनी प्रेमिका के शौहर बन गए.

अरवल के थाने में हुई अनोखी शादी अरवल के थाने में हुई अनोखी शादी
सुजीत झा
  • अरवल,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST
  • अरवल के थाने में अनोखी शादी, पुलिसकर्मी बने बाराती
  • प्रेमी जोड़े को परिजन कर रहे थे परेशान, थाने में रचा ली शादी

आपने एक कहावत जरूर सुनी होगी 'मियां बीबी राजी, तो क्या करेगा काजी', कुछ ऐसा ही हुआ बिहार के अरवल में जहां परिजनों से परेशान होकर एक प्रेमी जोड़ा थाने पहुंच गया और पुलिसवालों ने उनकी सारी व्यथा सुनकर वहीं उनका निकाह करा दिया.

घटना कलेर थाना क्षेत्र के महुआ बाग की है. मोहम्मद फारूक आलम नाम का युवक अपनी चाची की कोचिंग में पढ़ने वाली एक लड़की को दिल दे बैठा. दोनों रोजाना मिलने लगे और साथ जीने-मरने की कसम खाई. 

Advertisement

चार साल से दोनों एक-दूसरे को प्रेम करते थे लेकिन परिजनों को जैसे ही इसकी भनक लगी वो उनके जान के दुश्मन बन गए. अलग होने के डर से दोनों ने अचानक घर छोड़ दिया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. 

पुलिस ने उन्हें विक्रम इलाके से बरामद कर लिया और थाने लेकर आई. प्रेमी-प्रेमिका की बातें सुनने के बाद पुलिस ने उनके मनोभाव को समझा और थाने में काजी को बुला कर वहीं उनका निकाह करा दिया. इस दौरान पूरे थाने को सजाया गया और पुलिसवाले बाराती बने. मिठाई और गिफ्ट की सामग्री आई और दोनों का निकाह संपन्न हो गया.

स्थानीय लोगों ने पति-पत्नी को आशीर्वाद दिया और दोनों खुशी-खुशी अपने घर गए. काजी ने इस मौके पर निकाहनामा पढ़ाने के साथ दोनों को एक दूसरे का ख्याल रखने की हिदायत देते हुए शादी संपन्न कराई.

Advertisement

बता दें कि बीते 5 अप्रैल को बिहार के नालंदा में एक प्रेमी जोड़े को चोरी-छिपे मिलना भारी पड़ा था. श्रीराम नगर गांव में एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा लेकिन लड़की के परिजनों ने उसे देख लिया और ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया.

दोनों को पकड़कर गांव के ही एक मंदिर में उनकी शादी करवा दी गई. जानकारी के मुताबिक सिलाव थाना क्षेत्र के कड़ाहडीह निवासी अमरजीत कुमार को दीपनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामनगर की रहने वाली एक लड़की के साथ चार महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. यह दोनों अक्सर चोरी-छिपे एक-दूसरे से मिलते थे.

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement