Advertisement

बिहार: एसपी ने 5 पुलिसवालों को लॉकअप में डाला, पुलिस एसोसिएशन खफा, बवाल के बाद सरकार ने दी हिदायत

बिहार के नवादा में एक अजीब मामला सामने आया है, जिसमें एसपी ने अपने ही 5 जूनियर्स को लॉकअप के अंदर डाल दिया. मामला हाइलाइट होने के बाद अब बिहार पुलिस एसोसिएशन ने एसपी पर कार्रवाई करने की मांग कही है. वहीं, मामला बढ़ता देख बिहार सरकार ने भी इस पर एक हिदायत से भरा पत्र जारी किया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
रोहित कुमार सिंह/सुजीत झा
  • पटना,
  • 11 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

बिहार के नवादा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां अचानक थाने का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी ने 5 पुलिसवालों को ही लॉकअप (हवालात) में डाल दिया. इस मामले में बवाल बढ़ने और पुलिस एसोसिएशन की एंट्री होने के बाद अब सरकार बीच में आ गई है. सरकार ने इस मामले में हिदायती पत्र जारी किया है.

Advertisement

दरअसल, मामला 8 सितंबर की रात का है. नवादा के थाने में एसपी डॉ. गौरव मंगला निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे. अपने दौरे में लापरवाही पाए जाने पर एसपी खफा हो गए और 5 पुलिसवालों को 1 घंटे तक लॉकअप (हाजत) में बंद कर दिया.

बिहार पुलिस एसोसिएशन भी इस मामले में कूद पड़ा है. एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की है और पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा कर कानूनी कार्रवाई करने की गुजारिश की है.

मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आ चुका है, जिसके आधार पर एसपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना बिहार में पहली बार हुई है.

सरकार को जारी करना पड़ा लेटर

Advertisement

इस घटना पर बवाल बढ़ने के बाद बिहार सरकार की तरफ से हिदायत जारी की गई. मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने सभी उच्च पदाधिकारियों को अपने नीचे काम करने वाले कर्मियों के साथ अच्छा व्यवहार करने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि इस घटना को सरकार ने गंभीरता से लिया है.

मर्यादित व्यवहार रखने की हिदायत

पत्र में आमिर सुबहानी ने कहा है कि सरकार के संज्ञान में ऐसी बातें आ रही है कि कई कार्यालयों में उच्च पदाधिकारी अपने नीचे काम करने वाले कर्मियों के साथ अमर्यादित व्यवहार और असंसदीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं और साथ ही बिना वजह उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और बात-बात पर अनावश्यक और बिना कारण के निलंबन और विभागीय कार्रवाई की जा रही है. आमिर सुबहानी ने पत्र में सभी उच्च पदाधिकारियों को कहा है कि वह अपना आचरण और व्यवहार मर्यादित रखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement