Advertisement

बिहार में 28 सितंबर से खुलेंगे 9वीं से ऊपर के स्कूल, आदेश जारी

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश में अनलॉक-4 चल रहा है. इसके मद्देनजर कई राज्यों में स्कूल खुलने लगे हैं. बिहार में भी 28 सितंबर से कक्षा 9 से ऊपर के स्कूल खुलेंगे.

Bihar schools reopen Bihar schools reopen
सुजीत झा
  • पटना,
  • 22 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश में अनलॉक-4 चल रहा है. इसके मद्देनजर कई राज्यों में स्कूल खुलने लगे हैं. बिहार में भी 28 सितंबर से कक्षा 9 से ऊपर के स्कूल खुलेंगे. बिहार से पहले जम्मू और कश्मीर में सोमवार से कक्षा 9वीं से 12 वीं के स्कूल फिर से खुल गए, लेकिन छात्रों की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी अभिभावकों के कंधे पर डाल दी गई. 

Advertisement

बता दें कि अनलॉक-4 की गाइडलाइन के तहत बिहार में 21 सितंबर से स्‍कूल खुलने थे. इससे पहले नौवीं से 12वीं तक के छात्रों को अभिभावकों से अनुमति लेकर शिक्षकों से मिलने जाना था. इसके तहत स्‍कूलों को पढ़ाई के लिए खोलने की अनुमति नहीं दी गई थी. 

इस बीच केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी कर शिक्षण संस्‍थानों को खोलने का फैसला राज्‍यों पर छोड़ दिया था. इसी के तहत मंगलवार को शिक्षा विभाग की बैठक हुई जिसमें स्कूलों को 28 सितंबर से खोलने का आदेश दिया गया. 

केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी को तत्काल परिसर में वापस नहीं बुलाया जाएगा. फिलहाल 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को स्कूल जाने का विकल्प दिया गया है, वैसे उनके पास ऑफलाइन कक्षाओं में पढ़ने का भी ऑप्शन है. स्कूल केवल उन छात्रों के लिए खुलेंगे जिनके पास ऑनलाइन शिक्षा की पहुंच नहीं है या दूसरी प्रॉब्लम्स का सामना कर रहे हैं. 

Advertisement

गाइडलाइन में बताया गया है कि कक्षा में सिट‍िंग अरेंजमेंट भी बदला जाएगा. यहां छात्र एक दूसरे से छह फ‍िट की दूरी में बैठेंगे. इसलिए कुर्सी-मेज की दूरी 6 फीट होनी चाहिए. कक्षा में अन्य जरूरी गतिविधियों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा. टीचिंग फैकल्टी को इस बात का ध्यान रखना होगा कि पढ़ाई-लिखाई के दौरान छात्र और अध्यापक मास्क पहने हुए हों. छात्रों को आपस में लैपटॉप, नोटबुक, स्टेशनरी शेयर करने की इजाजत नहीं होगी.

21 सितंबर से लैब खोलने की भी इजाजत 

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्कूलों में बच्चों की हेल्थ को लेकर गाइडलाइंस की घोषणा कर दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने ट्विटर हैंडल पर गाइडलाइंस साझा की.स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोजीसर (SOP) जारी कर दिया है. टेक्निकल प्रोग्राम्स में कोर्स कराने वाले इन संस्थानों को 21 सितंबर से लैब खोलने की भी इजाजत मिल गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement