Advertisement

बिहारः पोलियो की तर्ज पर चलेगा कोरोना टीकाकरण, CM नीतीश ने दिए निर्देश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोरोना की वैक्सीन के आने के बाद इसे बिहार में पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम की तर्ज पर ही लोगों को उपलब्ध कराया जाए.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अफसरों को दिए कई निर्देश (फोटो-PTI) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अफसरों को दिए कई निर्देश (फोटो-PTI)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 19 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST
  • पोलियो टीकाकरण की तर्ज पर कोरोना वैक्सीनेशन
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अफसरों को दिए निर्देश
  • बिहार में टेस्टिंग जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोरोना की वैक्सीन के आने के बाद इसे बिहार में पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम की तर्ज पर ही लोगों को उपलब्ध कराया जाए.

नीतीश कुमार ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को इस बाबत निर्देश जारी किए. नीतीश कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वह रोजाना कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम की अपने जिले में समीक्षा करेंगे.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन बिहार में आने के बाद इसे सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स, जनप्रतिनिधियों, सरकारी कर्मचारियों, नियोजित कर्मचारियों, दुकानदारों और कारोबारियों और जो बीमारी से ग्रसित हैं उन्हें वरीयता के आधार पर उपलब्ध कराई जाएगी.

नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जब बिहार में कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाएगा तो यह सुनिश्चित किया जाए कि अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर इसका असर ना पड़े और पर्याप्त संख्या में मानव संसाधन की प्रतिनियुक्ति की जाए.

गौरतलब है कि देश में कोरोना वैक्सीन आने की सुगबुगाहट के बीच के सरकार के निर्देश पर सभी राज्य सरकारों ने वैक्सीन के रखरखाव और उसके वितरण को लेकर कार्यक्रम बनाने की तैयारी शुरू कर दी है.

देखें: आजतक LIVE TV

बैठक में नीतीश कुमार ने निर्देश दिए कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती है तब तक बिहार में संक्रमण की जांच में ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए और टेस्टिंग को लगातार जारी रखा जाए.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement