Advertisement

कोरोना पर बिहार में सर्वदलीय बैठक, राज्य में बढ़ा संक्रमण, कल DM-SP के साथ नीतीश की मीटिंग

सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक में सरकार अपना पक्ष रखेगी और सभी राजनीतिक दलों से उनकी राय जानने के बाद रविवार को दोबारा से नीतीश कुमार कोविड-19 पर सभी जिलों के जिलाधिकारी और एसपी के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए कुछ कड़े कदम लेने की घोषणा की जाएगी.

सर्वदलीय बैठक में कड़े फैसले लिए जा सकते हैं. सर्वदलीय बैठक में कड़े फैसले लिए जा सकते हैं.
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 17 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST
  • रविवार को हो सकता है कड़े प्रतिबंधों का ऐलान
  • बिहार में कोरोना के 6253 नए मामले
  • सभी पार्टियों संग विचार विमर्श के बाद लिया जाएगा फैसला

बिहार में तेजी से फैल रहे संक्रमण पर राज्यपाल फागू चौहान की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, ''आज सभी राजनीतिक दलों के साथ बातचीत हुई कोविड-19 पर चर्चा हुई. कल सभी जिलों के जिलाधिकारी और एसपी के साथ बैठक होगी.बिहार में कोविड-19 के हालात पर सरकार क्या फैसला लेने जा रही है उसके बारे में कल दोपहर में बताया जाएगा. संक्रमण के मामले आज और ज्यादा बढ़ गए हैं.''

Advertisement

सर्वदलीय बैठक से पहले शुक्रवार को नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री और अधिकारियों के साथ कोविड-19 के हालात पर विचार विमर्श किया और सर्वदलीय बैठक में सरकार अपना पक्ष कैसे रखेगी इस को लेकर चर्चा की गई.

सूत्रों के मुताबिक, सर्वदलीय बैठक में सरकार ने अपना पक्ष रखा और सभी राजनीतिक दलों से उनकी राय जानने के बाद अब रविवार को दोबारा से नीतीश कुमार कोविड-19 पर सभी जिलों के जिलाधिकारी और एसपी के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए कुछ कड़े कदम लेने की घोषणा की जाएगी.

बता दें कि बिहार में लगातार कोविड-19 से संक्रमित होने वाले नए मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में एक बार फिर से पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए राज्य में एक ही दिन में 6253 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 25 लोगों की संक्रमण से मौत भी हो गई है. शुक्रवार को हुई बैठक के बाद नीतीश कुमार में बिहार में बढ़ते संक्रमण के मामले पर चिंता जताई और अधिकारियों को निर्देश जारी किया कि राज्य में टीकाकरण के कार्यक्रम को और तेज किया जाए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement