Advertisement

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- कोरोना टेस्ट में कोई कमी नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग पर दिया जोर

स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया कि महाराष्ट्र से 4 स्पेशल ट्रेन से आए सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद एर्नाकुलम से जो यात्री बिहार आए, उनका भी टेस्ट किया गया. बस स्टैंड पर चार-पांच दिन पहले तक जो लोग जा रहे थे, वहां स्क्रीनिंग कराई जा रही थी.

कोलकाता में कोरोना वार्ड को सैनिटाइज करते स्वास्थ्यकर्मी (फोटो- पीटीआई) कोलकाता में कोरोना वार्ड को सैनिटाइज करते स्वास्थ्यकर्मी (फोटो- पीटीआई)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 25 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

  • जनता को किया आश्वस्त- उपलब्ध हैं सभी आवश्यक सुविधाएं
  • सोशल डिस्टेंसिंग पर दिया जोर, कहा- जीवन बचाने का उपाय है
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र ही नहीं, राज्य सरकारें भी सतर्क हैं. बिहार में भी अचानक सामने आए चार मामलों और एक मरीज की मौत के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने जनता को आश्वस्त किया है कि प्रदेश में कोरोना के उपचार के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर बिहार की सही स्थिति का पता 15 दिन बाद चलेगा, लेकिन सरकार सतर्क है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के दो लैब में कोरोना की जांच का काम शुरू कर दिया गया है. पहले केवल आरएमआरआई में यह टेस्ट उपलब्ध था, अब आईजीआईएमएस में भी कोरोना टेस्ट की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में जितने भी सैंपल अभी आ रहे हैं, उनकी समय पर जांच की जा रही है. सैपल्स की संख्या अभी इतनी नहीं है कि उसके लिए इंतजार करना पड़े. उन्होंने बताया कि एक-दो दिन में डीएमसीएच दरभंगा में भी यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया कि महाराष्ट्र से 4 स्पेशल ट्रेन से आए सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद एर्नाकुलम से जो यात्री बिहार आए, उनका भी टेस्ट किया गया. बस स्टैंड पर चार-पांच दिन पहले तक जो लोग जा रहे थे, वहां स्क्रीनिंग कराई जा रही थी.

उन्होंने कहा कि नेपाल की सीमा पर 49 ट्रांजिट प्वाइंट हैं, जिनमें से 40 प्वाइंट से लोगों की आवाजाही होती थी. यहां काफी भीड़भाड़ रहती थी. सरकार ने वहां भी स्क्रीनिंग का इंतजाम किया था. नेपाल सीमा के ट्रांजिट प्वाइंट्स पर 385000 लोगों की स्क्रीनिंग की गई. एयरपोर्ट पर भी स्क्रीनिंग की गई.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

मंगल पाण्डेय ने प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या नहीं बढ़ने की ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कोरोना की जांच को लेकर उठ रहे सवालों के भी जवाब दिए. उन्होंने कहा कि इसकी जांच के लिए आईसीएमआर से स्वीकृति लेनी होती है, तब जाकर पुणे से जांच किट उपलब्ध कराई जाती है.

Advertisement

पटना के दो अस्पतालों में जांच की सुविधा उपलब्ध होने के बाद अब दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के लिए जांच की अनुमति मांगी गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश की लैब में अब तक कुल 361 सैंपल की जांच हुई है, जिनमें से 357 निगेटिव पाए गए हैं.

LIVE: देश में 600 पार पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, एमपी में वायरस से पहली मौत

नीतीश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार के दिन कोरोना की जांच के लिए 50 सैंपल आरएमआरआई अस्पताल पहुंचने की जानकारी दी और कहा कि इनकी जांच की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने बिहार की जनता को भरोसा दिलाया कि डरने की जरूरत नहीं है.

मंगल पाण्डेय ने सोशल डिस्टेंसिंग पर भी जोर दिया और कहा कि यही जीवन को बचाने के लिए एकमात्र उपाय है. दुनिया में जिस रफ्तार से कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ी है, तुलनात्मक रूप से देखें तो भारत में स्थिति अभी अच्छी है. उन्होंने साथ ही यह भी जोड़ा कि इससे सहज नहीं होना है, सावधान रहना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement