Advertisement

बिहार में आज से अनलॉक, दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी दुकानें, जानें नियम

बिहार में लॉकडाउन के बीच बुधवार से अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू हो रही है. अनलॉक के तहत अब दुकानों के खुलने का समय 4 घंटे बढ़ा दिया गया है. साथ ही सरकारी दफ्तरों में भी 25% स्टाफ के साथ काम शुरू हो जाएगा.

दुकानदारों को राहत दी गई है. (फाइल फोटो-PTI) दुकानदारों को राहत दी गई है. (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • पटना,
  • 02 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST
  • बिहार में आज से अनलॉक शुरू
  • दुकानें सुबह 6 से 2 बजे तक खुलेंगी
  • सरकारी दफ्तरों में 25% स्टाफ रहेगा

बाकी राज्यों की तरह बिहार में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हो रही है. इसी वजह से अब वहां भी अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. हालांकि, यहां 8 जून तक लॉकडाउन भी रहेगा. लेकिन बुधवार से कुछ राहत के साथ अनलॉक की शुरुआत भी की जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 31 मई को ट्वीट कर बताया था कि लॉकडाउन 8 जून तक बढ़ाया जा रहा है लेकिन कारोबार के लिए थोड़ी छूट दी जा रही है.

Advertisement

अनलॉक में ये दो छूट
दुकानों के लिएः
2 जून से फल, सब्जी, डेयरी, किराने की दुकानें सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोलने की इजाजत दी गई है. अभी तक ये दुकानें सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही खुला करती थीं. वहीं, बाकी दुकानों को एक दिन छोड़कर खोलने की इजाजत दी गई है. जरूरी सेवाओं से जुड़ी दुकानें रोज और दिनभर खुली रहेंगी. 

दफ्तरों के लिएः सभी सरकारी दफ्तर खुलेंगे, लेकिन यहां 25% से ज्यादा स्टाफ नहीं होगा. ये ऑफिस शाम के 4 बजे तक ही खुल सकते हैं. वहीं, प्राइवेट ऑफिसेस को लेकर कोई छूट नहीं दी गई है.

इन पर पाबंदियां ही रहेंगी
शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, जिम, स्टेडियम, क्लब और स्विमिंग पूल बंद रहेंगे. स्कूल, कॉले, कोचिंग संस्थान और धार्मिक स्थल भी बंद ही रहेंगे. शादियों और अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement