Advertisement

पटना में मास्क न लगाना पड़ेगा भारी, पकड़े गए तो जाना पड़ सकता है आइसोलेशन सेंटर

बगैर मास्क के निकलने वालों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें सीधे आइसोलेशन सेंटर भेज दिया जाएगा.

सुजीत झा
  • पटना,
  • 19 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST
  • बिन मास्क मिले तो होगा कोरोना टेस्ट
  • पॉजिटिव मिले तो जाएंगे आइसोलेशन सेंटर 
  • लापरवाह लोगों से निपटने के लिए फैसला

कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है. देश में कोरोना संक्रमितों की तेजी से बढ़ती तादाद के बीच जनजीवन सामान्य बनाने की दिशा में सरकारें प्रयास कर रही हैं. लॉकडाउन के बाद चरणबद्ध तरीके से सब सामान्य बनाने की कोशिशों के बीच लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना भी अनलॉक हो गया है.

शासन-प्रशासन की ओर से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोरोना वायरस से बचाव के लिए अन्य सभी जरूरी सावधानियां बरतने की अपील भी लोगों पर बेअसर होती दिख रही है. ऐसे में अब पटना के प्रशासन ने लापरवाही बरतने वालों से कड़ाई से निपटने का प्लान बनाया है.

Advertisement

बिहार की राजधानी पटना में अब लोगों को लापरवाही बरतना भारी पड़ सकता है. बाजार में खरीदारी करने बगैर मास्क के निकले तो आइसोलेशन सेंटर भी जाना पड़ सकता है. अब बगैर मास्क के निकलने वालों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें सीधे आइसोलेशन सेंटर भेज दिया जाएगा. गौरतलब है कि देश में अनलॉक की शुरुआत के साथ ही कोरोना से संक्रमण के मामले भी तेजी से बढ़ने लगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खुद कई बार लोगों से वैक्सीन आने तक बचाव के लिए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कई बार कर चुके हैं. प्रशासनिक अमला भी लोगों को बचाव के लिए जरूरी सावधानियों के संबंध में जागरुक करने के लिए लगातार अभियान चला रहा है. लेकिन बड़ी संख्या में लोग कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement