Advertisement

बिहारः हटाए गए शिक्षा मंत्री के निजी सचिव, किया था मछली पार्टी का आयोजन

बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के निजी सचिव ने जहानाबाद जिले में स्थित घर पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए मछली की पार्टी दी थी. मामले के तूल पकड़ने के बाद शिक्षा मंत्री ने अपने निजी सचिव को हटाने की सिफारिश की थी.

नीतीश सरकार की पिट रही थी भद्द (फाइल फोटोः पीटीआई) नीतीश सरकार की पिट रही थी भद्द (फाइल फोटोः पीटीआई)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:35 AM IST

  • शिक्षा मंत्री ने की थी निजी सचिव को हटाने की सिफारिश
  • मछली पार्टी में शामिल होने के मामले में हुई है कार्रवाई

कोरोना वायरस की बीमारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राष्ट्र के नाम अपने संबोधनों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करते रहे हैं. इसके बावजूद आम की कौन कहे, कुछ खास ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

ऐसा ही एक मामला सामने आया था बिहार में. जहां शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के निजी सचिव ने जहानाबाद जिले में स्थित घर पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए मछली की पार्टी दी थी. मामले के तूल पकड़ने के बाद शिक्षा मंत्री ने अपने निजी सचिव को हटाने की सिफारिश की थी. अब शिक्षा मंत्री के निजी सचिव को पद से हटा दिया गया है.

गौरतलब है कि इस मछली की पार्टी में जहानाबाद के एसडीपीओ समेत कई अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों के भी शिरकत करने की बात सामने आई थी. इसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए शिक्षा मंत्री के निजी सचिव को हिरासत में ले लिया. आरोपी एसडीपीओ के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया. मामले के तूल पकड़ने पर शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने सफाई देते हुए कहा था कि प्रदेश में कानून का राज है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

उन्होंने अपने निजी सचिव को हटाने की सिफारिश करते हुए यह भी कहा था कि कानून सबके लिए एक जैसा है. बता दें कि सत्ताधारी खेमे के एक विधायक के अपने वाहन से राजस्थान के कोटा जाकर वहां फंसी अपनी बेटी को वापस लाने के मुद्दे पर नीतीश सरकार घिरी हुई है. ऐसे में शिक्षा जैसा अहम विभाग संभाल रहे मंत्री के स्टाफ की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए मछली पार्टी करने से सरकार की और भद्द पिट रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement