Advertisement

राजधानी एक्सप्रेस में कोरोना के मरीज, अफवाह के बाद आधे घंटे खड़ी रही ट्रेन

रूस के ये दोनों नागरिक 27 फरवरी को भारत आए थे. दिल्ली से इन्हें कल वापस अपने देश जाना है. इससे पहले ये राजधानी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेन में कुछ यात्रा कोरोना मरीज होने की आशंका से इतने परेशान हो गए थे कि उनके बैठने के लिए दूसरी जगह की व्यवस्था की गई उसके बाद ट्रेन आगे की तरफ चली.

विजयवाड़ा के आइसोलेशन सेंटर में मौजूद मेडिकल स्टाफ (फोटो- पीटीआई) विजयवाड़ा के आइसोलेशन सेंटर में मौजूद मेडिकल स्टाफ (फोटो- पीटीआई)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 16 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:49 AM IST

  • कोरोना वायरस को लेकर अफवाह
  • ट्रेन में कोरोना पेशेंट होने की झूठी खबर
  • आधे घंटे तक खड़ी रही राजधानी एक्सप्रेस

हावड़ा से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस में कोरोना के मरीज होने की अफवाह के बाद अफरा तफरी मच गई. ये घटना बिहार की राजधानी पटना की है.

दरअसल राजधानी एक्सप्रेस के ए-5 कोच में सीट नंबर 8 और 10 पर रूस के दो नागरिक यात्रा कर रहे थे. इन्हें कुछ यात्रियों ने कोरोना का पेशेंट समझ लिया और हंगामा मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद पटना स्टेशन पर तकरीबन 30 मिनट तक रुकी रही.

Advertisement

राजधानी एक्सप्रेस पहुंची डॉक्टरों की टीम

रिपोर्ट के मुताबिक घटना की जानकारी रेलवे के आला अधिकारियों को दी गई. तब यहां पर मेडिकल टीम पहुंची. डॉक्टरों ने इन यात्रियों की जांच की. डॉक्टरों ने कहा कि कि यात्रियों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं. इसके बाद इन यात्रियों को आगे की यात्रा करने की अनुमति दी गई. पूर्व मध्य रेल के जनसंपर्क अधिकारी राजेश सिंह ने बताया की विदेशी नागरिकों को देख कर कुछ यात्री आतंकित हो गए थे. डॉक्टरों की जांच में इन यात्रियों में कोरोना का कोई लक्षण नहीं मिला.

रूस के थे दोनों नागरिक

रूस के ये दोनों नागरिक 27 फरवरी को भारत आए थे. दिल्ली से इन्हें कल वापस अपने देश जाना है. इससे पहले ये राजधानी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे.

पढ़ें- कोरोना वायरस से दूर रहने के लिए इन 10 बातों का रखें विशेष ध्यान

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेन में कुछ यात्रा कोरोना मरीज होने की आशंका से इतने परेशान हो गए थे कि उनके बैठने के लिए दूसरी जगह की व्यवस्था की गई उसके बाद ट्रेन आगे की तरफ चली. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि जरूरत पड़ने पर दिल्ली में भी इन यात्रियों की कोरोना संबंधी जांच की जा सकती है.

बता दें कि बिहार के छपरा में भी शनिवार को कुछ लोगों ने केन्या से आए दो एथलीटों को पकड़ लिया. इन्हें ये शक था कि ये लोग कोरोना से पीड़ित हैं. बाद में इस मामले में पुलिस को दखल देनी पड़ी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement