Advertisement

बिहारः सीवान BDO की कोरोना संक्रमण से मौत, पटना में चल रहा था उपचार

मनीषा प्रसाद सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड की बीडीओ थीं. कुछ दिन पहले मनीषा प्रसाद कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गई थीं. उनका उपचार पटना में चल रहा था.

सिवान के हुसैनगंज की बीडीओ रहीं मनीषा प्रसाद (फाइल फोटो) सिवान के हुसैनगंज की बीडीओ रहीं मनीषा प्रसाद (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 24 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST
  • सीवान के हुसैनगंज प्रखंड में तैनात थीं मनीषा प्रसाद
  • पटना के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन

कोरोना की महामारी का बिहार में भी घातक रूप देखने को मिल रहा है. संक्रमितों की तादाद के साथ ही दिन-ब-दिन मृतकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण और लगातार हो रही मौतों ने चिंता बढ़ा दी है. शासन-प्रशासन के माथे पर बल ला दिया है. कोरोना वायरस ने बिहार की एक महिला अधिकारी को अपना शिकार बनाया है.

Advertisement

बिहार के सीवान जिले में तैनात महिला अधिकारी की कोरोना के कारण मौत हो गई है. मृत महिला अधिकारी का नाम मनीषा प्रसाद बताया जा रहा है. मनीषा प्रसाद सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड की प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) के पद पर तैनात थीं. कुछ दिन पहले हुसैनगंज की प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीषा प्रसाद कोरोना वायरस से संक्रमण की चपेट में आ गई थीं.

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मनीषा को उपचार के लिए राजधानी पटना ले जाया गया था. पटना के एक निजी चिकित्सालय में मनीषा प्रसाद का उपचार चल रहा था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. मनीषा प्रसाद के निधन से प्रशासनिक अमले में शोक की लहर दौड़ गई है. कई अधिकारियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.

बता दें कि कोरोना वायरस की महामारी की दूसरी लहर ने बिहार में तेजी से पांव पसारा. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की तादाद हर रोज बढ़ रही है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का भी वैक्सीनेशन होना है. सरकार ने इसके लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को कोविशील्ड की पहली खेप के लिए ऑर्डर दे दिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement