Advertisement

जमानत पर आया बदमाश वसूलने लगा रंगदारी, बेगूसराय पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने दो मामलों का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि हत्या के मामले में जेल से जमानत आए कुख्यात बदमाश रोशन कुमार को गिरफ्तार किया है. साथ ही 17 दिसंबर को दिनदहाड़े महिला को गोली मार कर जख्मी करने के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से घटना में प्रयोग किया हुआ पिस्तौल और कारतूस बरामद किया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
सौरभ कुमार
  • बेगूसराय ,
  • 18 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST

बिहार के बेगूसराय पुलिस ने हत्या के मामले में जेल से जमानत आए कुख्यात बदमाश रोशन कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आया था. वह लोगों से रंगदारी  वसूलने लगा था. उसे जब गिरफ्तार किया गया, तब भी वह रंगदारी वसूलने जा रहा था. पुलिस ने आरोपी के पास से तीन पिस्टल और 4 किलो गांजा बरामद किया है. 

Advertisement

दरअसल, रौशन कुमार कपड़ा व्यापारी के हत्या के मामले में एक साल से जेल में बंद था. वह करीब एक माह पहले ही जेल से जमानत पर बाहर निकला था. इसके बाद से फिर से अपराध की दुनिया में शामिल हो गया था. इसी बीच बछवाड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली कि  NH-28 सुल्तान पुल रसीदपुर के पास अपराधी रौशन कुमार ऊर्फ राणा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा है.

व्यापारी से मांग करने लगा था रंगदारी 

इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर रोशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि जेल से निकलने के बाद रौशन कुमार फतेहा बाजार में व्यापारी से रंगदारी की मांग करने लगा था और कई व्यापारी से रंगदारी वसूल भी ली थी. पुलिस जेल से निकलने वाले सभी बदमाशों पर निगरानी रख रही है. इसी निगरानी के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि रोशन रंगदारी वसूल रहा है. इसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गई है. 

Advertisement

महिला को गोली मारने वाला गिरफ्तार

एसपी योगेंद्र कुमार ने एक और मामले में कहा कि बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा राजौरी में जयराम महतो, अमरेश कुमार और पवन महतो बांध पर एक पिस्तौल लेकर आपस में लड़ रहे थे. इस दौरान हाथापाई में पिस्टल से फायरिंग हो गई. दुर्भाग्य बस उसी समय अनीता देवी नामक महिला उसी रास्ते से जा रही थी और उसे कमर में गोली लग गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने दो बदमाशों को घटनास्थल पर पकड़ लिया था और सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement