Advertisement

बिहार: दलाई लामा की जासूसी कर रही संदिग्ध चीनी महिला बोधगया से हिरासत में

बिहार पुलिस ने संदिग्ध महिला चीनी जासूस को कालचक्र ग्राउंड के बाहर से हिरासत में लिया है. इसी जगह पर दलाई लामा हर रोज प्रवचन देने आते हैं. चीनी महिला की उम्र लगभग 50 साल है. उसका नाम Song Xiaolan है. पुलिस का कहना है कि वह 2019 में भारत आई थी. लेकिन फिर चीन लौट गई थी. इसके बाद वह दोबारा भारत आई.

दलाई लामा दलाई लामा
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को धमकी देने वाली महिला को बिहार की गया पुलिस ने ढूंढ निकाला है. गया पुलिस उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. संदिग्ध चीनी महिला जासूस की उम्र लगभग 50 साल बताई जा रही है.

बिहार पुलिस ने चीनी जासूस को बोधगया के कालचक्र ग्राउंड के बाहर से हिरासत में लिया. इसी जगह पर दलाई लामा हर रोजाना प्रवचन देने आते हैं. बिहार पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध चीनी महिला का नाम Song Xiaolan है. 

Advertisement

पुलिस ने चीनी महिला से पूछताछ में मदद के लिए एक चीनी अनुवादक को बुलाया गया. महिला से बोधगया पुलिस थाने में पूछताछ की गई.

गया के एसपी अशोक प्रसाद का कहना है कि चीनी महिला 2020 में धर्मशाला आई थीं. उसका वीजा 2024 तक ही वैध था. लेकिन गाइडलाइंस के मुताबिक उन्हें 90 दिनों के बाद लौटना था. उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया और अब उन्हें डिपोर्ट करने की कार्रवाई की जाएगी. वह 22 दिसंबर को बोधगया आई थीं.

बता दें कि इससे पहले बिहार पुलिस ने संदिग्ध जासून मानी जा रही इस चीनी महिला का स्कैच जारी किया था. इस बीच बोधगया में दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया था. कहा जा रहा है कि बौद्ध धर्मगुरु को चीन की इस महिला ने धमकी दी थी. 

Advertisement

धमकी पर दलाई लामा की प्रतिक्रिया 

वहीं इस धमकी को लेकर दलाई लामा ने कहा कि मुझमें क्रोध भड़काने वालों के प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना नहीं है. बता दें कि दलाई लामा करीब एक महीने के बोधगया प्रवास पर हैं. उनकी सुरक्षा को लेकर तिब्बत मंदिर से लेकर महाबोधि मंदिर तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.  

22 दिसंबर को बोधगया पहुंचे थे दलाई लामा 

दलाई लामा 22 दिसंबर को बोधगया पहुंचे थे, जहां उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी. यहां उन्होंने गृभगृह में विश्वशांति के लिए विशेष पूजा अर्चना की, जिसके बाद बोधि वृक्ष के नीचे साधना भी की. उनके मंदिर में रहने तक अन्य श्रद्धालुओं के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई थी. 

दलाई लामा की सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था 

गया के जिलाधिकारी त्याग राजन एसएम ने बताया कि दलाई लामा के बोधगया आगमन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.  बोधगया में सीसीटीवी कैमरों की संख्या भी बढ़ाई गई है. 

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement