Advertisement

पहले पैर छूकर लिया आशीर्वाद, फिर बरसाईं गोलियां, बिहार में दलित नेता की बेरहमी से हत्या

बिहार में दलित नेता की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. चार बदमाश दलित नेता राकेश पासवान के घर पहुंचे और उनकी हत्या करने के बाद मौके से भाग निकले. घटना के बाद इलाके में बहुत उत्पात हुआ. राकेश के समर्थकों ने जमकर तोड़-फोड़ की. डीएम-एसपी खुद मौके पर पहुंचे थे. पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है.

दलित नेता राकेश पासवान (File Photo). दलित नेता राकेश पासवान (File Photo).
संदीप आनंद
  • हाजीपुर,
  • 14 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

बिहार के हाजीपुर में गुरुवार शाम दलित नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अंबेडकर जयंती की तैयारियों में जुटे दलित सेना के राष्ट्रीय संगठन सचिव राकेश पासवान को चार लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारीं और मौके से फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में जमकर हंगामा भी हुआ. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच डीएम-एसपी भी पहुंचे और राकेश पासवान के समर्थकों, परिजनों को समझाने का प्रयास किया. पुलिस राकेश के हत्यारों को तलाश में जुटी हुई है.

Advertisement

दरअसल, घटना गुरुवार शाम को हुई. दलित सेना के राष्ट्रीय संगठन सचिव राकेश पासवान लालगंज थाना इलाके के पंचदमिया में अपने घर पर मौजूद थे. वह अंबेडकर जयंती की तैयारियों में व्यस्थ थे. इसी दौरान चार लोग उनके पास पहुंचे. उन लोगों ने पहले तो राकेश के पैर छुए, फिर हथियार निकाले और राकेश पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. मौके पर मौजूद दूसरे लोग कुछ समझ पाते उसके पहले ही चारों बदमाश राकेश की हत्या कर मौके से फरार हो गए.

मौके पर पड़े जिंदा कारतूस और खाली खोखे.

राकेश का शव लेकर पहुंचे अस्पताल

राकेश का लहुलुहान घर पर पड़े हुए थे. आनन-फानन में राकेश को उनके समर्थक और परिवार के लोग सदर अस्पताल पहुंचे. मगर, उनकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद वह लोग अस्पताल परिसर में ही हंगामा करने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचे और अस्पताल भी पहुंची. मगर, राकेश के समर्थक और परिजनों ने बवाल करना शुरू कर दिया. साथ ही लालगंज बाजार में भी जमकर तोड़फोड़ मचा दी.

Advertisement

सूचना पर डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे. विरोध बढ़ता देखा ज्यादा पुलिसफोर्स बुलाया गया और अस्पताल परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया. स्थिति संभालते ही पुलिस ने राकेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

पुलिस को मिले खोखे और जिंदा कारतूस

घटनास्थल पर जांच के दौरान पुलिस को गोली के खाली खोखे मिले साथ ही जिंदा कारतूस भी मिले हैं. पुलिस ने घटना के बारे में लोगों से पूछताछ भी की है. पुलिस का कहना है कि सबूत जुटाए गए हैं. लोगों से भी पूछताछ की गई है. चार लोगों ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement