Advertisement

बिहार संपर्क क्रांति के कोच में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एक कोच में भयंकर आग लगने का मामला सामने आया है. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी है. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.

बिहार संपर्क क्रांति की कोच में लगी आग (ANI) बिहार संपर्क क्रांति की कोच में लगी आग (ANI)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 04 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

  • दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस' में लगी आग
  • हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है

बिहार के दरभंगा में 'दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस' के एक कोच में भयंकर आग लगने का मामला सामने आया है. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Advertisement

जानकारी के लिए आपको बता दें बीते दिनों, हरियाणा में फरीदाबाद-पलवल के बीच गुरुवार सुबह तेलंगाना एक्सप्रेस की भी एक बोगी में भीषण आग लग गई थी. यह हादसा 29 अगस्त 2019 को हुआ था. 29 अगस्त को सुबह 7.43 बजे के करीब तेलंगाना एक्सप्रेस के ब्रेक बाइंडिंग में आग लग गई थी. राहत की बात यह थी कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ था.

जानकारी के मुताबिक जैसे ही स्थानीय लोगों ने देखा कि ट्रेन के एक डिब्बे में आग लगते हैं उन लोगों ने तुरंत शोर मचाया और फौरन इसकी जानकारी आरपीएफ और रेलवे के अधिकारियों को दी. थोड़ी देर के बाद रेलवे और पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए मगर रेलवे के पास खुद आग को बुझाने का कोई साधन नहीं था और इसीलिए अग्निशमन गाड़ियों को बुलाया गया.

Advertisement

हालांकि, अग्निशमन दस्ते को भी मौके पर पहुंचने के बाद आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसकी वजह यह थी कि मौके पर केवल तीन छोटी अग्निशमन गाड़ियां पहुंची थी जिसमें पानी पर्याप्त नहीं था जिसकी वजह से आग पर काबू पाने में ज्यादा वक्त लग गया.

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की जांच करने के लिए एक टीम का गठन कर दिया गया है जो इस बात का पता लगाएगी कि आखिर आग कैसे लगी और इसके पीछे क्या वजह थी.

बता दें बीते जून महीने में भी सिलचर-तिरुवनंतपुम सुपरफास्ट एक्सप्रेस की तीन बोगियों में आग लग गई थी. ट्रेन की बोगियों में तब आग लगी जब वह सिलचर से प्रस्थान करने वाली थी. ट्रेन पिट लाइन (जहां कोच की सफाई होती है) पर खड़ी थी और तभी अचानक उसकी बोगियों में आग लग गई. बीते 2-3 महीने में ट्रेन की बोगियों में आग लगने के कई हादसे सामने हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement