Advertisement

दरभंगा में आई बाढ़ ने स्कूल को फिर डुबो दिया, हर साल का यही नजारा

दरभंगा-समस्तीपुर रूट पर स्थित स्कूल में बागमती और कमला बलान नदी के पानी ने ग्राउंड फ्लोर को पूरी तरीके से जलमग्न कर दिया है. इस स्कूल के संचालक अनिल कुमार ने बताया कि साल दर साल स्कूल में इसी प्रकार से नदी का पानी घुस जाता है.

बिहार में कई इलाके जलमग्न (फोटो- आजतक) बिहार में कई इलाके जलमग्न (फोटो- आजतक)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 17 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST
  • दरभंगा जिले में बागमती नदी का तांडव
  • कई प्रखंड और पंचायत पूरी तरह पानी में
  • स्कूल का ग्राउंड फ्लोर पूरी तरीके से डूब गया

बिहार के दरभंगा जिले में बागमती नदी ने तांडव मचा रखा है. जिले के कई प्रखंड और पंचायत इस वक्त पूरी तरह पानी में डूबे हुए हैं. दरभंगा का बहादुरपुर प्रखंड भी बाढ़ के पानी से बुरी तरह प्रभावित है. इलाके के कई गांवों में बाढ़ का पानी भर चुका है. इस वजह से आम लोगों की जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है.

Advertisement

दरभंगा के बहादुरपुर प्रखंड में बाढ़ की जमीनी हकीकत जानने के लिए आजतक की टीम शुक्रवार को तरलाही पहुंची. हमारी टीम ने पाया कि यहां पर जीएन इंग्लिश स्कूल में पानी पूरी तरह से अंदर घुस चुका है.

दरभंगा-समस्तीपुर रूट पर स्थित इस स्कूल में बागमती और कमला बलान नदी के पानी ने ग्राउंड फ्लोर को पूरी तरीके से जलमग्न कर दिया है. इस स्कूल के संचालक अनिल कुमार ने बताया कि साल दर साल स्कूल में इसी प्रकार से बागमती और कमला बलान नदी का पानी घुस जाता है जो तकरीबन 3 से 4 महीने तक रहता है.

और पढ़ें- यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानें अपने राज्य के मौसम का मिजाज

स्कूल के केयर टेकर उपेंद्र कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पहले बागमती और कमला बलान नदी का पानी स्कूल में घुसना शुरू हुआ और धीरे-धीरे स्कूल का ग्राउंड फ्लोर पूरी तरीके से पानी में डूब गया.

Advertisement

उपेंद्र कुमार ने कहा, 'हर साल बाढ़ आती है तो स्कूल में पानी भर जाता है. ग्राउंड फ्लोर पूरी तरीके से डूब गया है और जो भी जरूरी कागजात हैं उन्हें हम लोगों ने पहली मंजिल पर जाकर रखा है ताकि वह सुरक्षित रह सके.'  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement