Advertisement

दरभंगा में बाढ़ पीड़ितों को अपने सांसद कीर्ति आजाद की तलाश, लगाए गुमशुदगी के पोस्टर

शहर में चिपकाए गए पोस्टरों में कीर्ति आजाद पर तंज कसा गया है और कहा गया है कि इस विभीषिका में बाढ़ पीड़ित अपने सांसद कीर्ति आजाद की तलाश कर रहे हैं और जिस किसी को भी वह मिल जाए वह तुरंत बाढ़ पीड़ितों को सूचित करें क्योंकि वह लगातार उनकी तलाश कर रहे हैं.

दरभंगा की जनता को अपने सांसद की तलाश दरभंगा की जनता को अपने सांसद की तलाश
रोहित कुमार सिंह
  • दरभंगा,
  • 21 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

बिहार के 18 जिले इस वक्त बाढ़ की त्रासदी झेल रहे हैं और ऐसे बाढ़ पीड़ितों को किसी प्रकार की मदद नहीं मिल पाने की वजह से उनका गुस्सा और आक्रोश बढ़ता जा रहा है. दरभंगा जिले में भी बाढ़ में भारी तबाही मचाई है और अब तक 12 लोगों की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में बाढ़ पीड़ितों का गुस्सा पूर्व क्रिकेटर और स्थानीय सांसद कीर्ति आजाद पर निकला है. दरभंगा की सड़कों पर बाढ़ पीड़ितों ने निलंबित बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद के गुमशुदगी की कई पोस्टर चिपकाए हैं जिसमें कहा गया है कि चुनाव जीतने के बाद वह अपने क्षेत्र से गायब हो गए हैं.

Advertisement

शहर में चिपकाए गए पोस्टरों में कीर्ति आजाद पर तंज कसा गया है और कहा गया है कि इस विभीषिका में बाढ़ पीड़ित अपने सांसद कीर्ति आजाद की तलाश कर रहे हैं और जिस किसी को भी वह मिल जाए वह तुरंत बाढ़ पीड़ितों को सूचित करें क्योंकि वह लगातार उनकी तलाश कर रहे हैं. लोगों को उम्मीद थी कि आपदा के वक्त वह अपने इलाकों के लोगों से मिलकर उनका दुख-दर्द बांटेंगे और मदद का भरोसा देंगे. लेकिन आजाद के गायब होने से स्थानीय लोग काफी नाराज हैं.

कीर्ति आजाद बीजेपी की टिकट से चुनाव जीतकर आए थे लेकिन वह लगातार डीडीसीए घोटाले मामले में अरुण जेटली पर हमलावर थे जिसके बाद उन्हें पार्टी विरोध गतिविधियों के चलते बीजेपी ने निलंबित कर दिया था. बिहार में बाढ़ की स्थिति भयावह रूप धारण कर चुकी है, सीएम नीतीश कुमार ने खुद कहा था कि उन्होंने जीवन में अबतक इतनी भयंकर बाढ़ नहीं देखी है. राज्य भर बाढ़ से अबतक 253 लोगों की मौत हो चुकी है और कई इलाके पूरी तरह जलमग्न हैं.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement