Advertisement

दरभंगा में पटना आतंकी मॉड्यूल से जुड़े तीन संदिग्धों के घर पर NIA का छापा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बिहार के दरभंगा में संदिग्धों नूरुद्दीन, सनाउल्लाह और मुस्तकिम के आवास पर छापेमारी की. तीनों पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सक्रिय सदस्य भी हैं. इससे पहले पटना आतंकी मॉड्यूल (terror module) मामले का भंडाफोड़ 11 जुलाई को अतहर परवेज और झारखंड पुलिस के सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मोहम्मद जलालुद्दीन की गिरफ्तारी के साथ हुआ था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 28 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST
  • दरभंगा में NIA की छापेमारी
  • तीन आरोपियों के घर पर तलाशी

पटना आतंकी मॉड्यूल केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बिहार के दरभंगा में संदिग्धों नूरुद्दीन, सनाउल्लाह और मुस्तकिम के आवास पर छापेमारी की. तीनों पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सक्रिय सदस्य भी हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एनआईए की तीन टीमें नूरुद्दीन, सना उल्लाह और मुस्तकीम में सुबह से ही मौजूद हैं और तलाशी चल रही है.

हाल ही में लखनऊ से पटना आतंकी मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार होने के बाद नूरुद्दीन फिलहाल पटना की जेल में बंद है. सनाउल्लाह और मुस्तकीम फरार हैं और सुरक्षा एजेंसियां ​​उनकी तलाश कर रही हैं. पटना आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ होने के बाद, 26 संदिग्धों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई, जो पीएफआई के सक्रिय सदस्य भी थे.

Advertisement

पुलिस अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और बाकी फरार हैं. पटना आतंकी मॉड्यूल मामले का भंडाफोड़ 11 जुलाई को अतहर परवेज और झारखंड पुलिस के सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मोहम्मद जलालुद्दीन की गिरफ्तारी के साथ हुआ था. पीएफआई के इन दोनों सक्रिय सदस्यों को पटना के फुलवारी शरीफ से गिरफ्तार किया गया था.

जांच के दौरान यह बात सामने आई थी कि पटना मॉड्यूल से जुड़े संदिग्धों ने 12 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी के पटना दौरे को निशाना बनाने की योजना बनाई थी. गृह मंत्रालय ने हाल ही में पटना पुलिस से पटना आतंकी मॉड्यूल मामले को राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपने का आदेश दिया था.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement