Advertisement

Bihar: दरभंगा में चरमराकर ढह गया ब्रिज, कुछ इस तरह लटक गया सामान से लदा ट्रक

Bihar News: जब सामान से लदा एक ट्रक गुजर रहा था तभी पुल अचानक चरमरा कर टूट गया. पूरी तरह नदी में समाने की बजाए ट्रक भी पुल और नदी के बीच हवा में लटक गया. खबर फैलते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई. इस घटना अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

ब्रिज टूटने से नदी में गिरा ट्रक. ब्रिज टूटने से नदी में गिरा ट्रक.
प्रह्लाद कुमार
  • दरभंगा ,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

Bihar News: दरभंगा शहर से तकरीबन 65 किलोमीटर दूर कमला नदी पर बना पुल टूटकर पूरी तरह धराशायी हो गया. जब सामान से लदा एक ट्रक गुजर रहा था तभी पुल अचानक भरभरा कर गिर गया. पूरी तरह नदी में समाने की बजाए ट्रक भी पुल और नदी के बीच हवा में लटकता नजर आया. खबर फैलते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई. 

Advertisement

जिले के कुशेश्वरस्थान थाना इलाके में आने वाले राजघाट मुख्य मार्ग के सोहरवा घाट की यह घटना है. अच्छी बात यह है कि इस घटना में किसी तरह भी कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि, पुल से गुजरते वक्त दो बाइक सवारों को छोटी-मोटी खरोंच जरूर आई है.

बताया गया कि यह पुल न सिर्फ 4 जिलों को जोड़ता है, बल्कि लगभग 10 पंचायतों को जोड़ने वाला यही इकलौता रास्ता था.  देखें Video:-

स्थानीय निवासी त्रिभुवन कुमार ने बताया, साल 2021 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां पर नए पुल की घोषणा की थी, जिसका शिलान्यास भी हुआ था. इसके साथ ही पुराने पुल को मजबूत करना था और नए पुल का निर्माण होना था. लेकिन न ही पुराने पुल को मजबूत किया गया और न ही नए पुल का निर्माण कार्य शुरू हो पाया है. 

Advertisement
सतीघाट-राजघाट सड़क के सोहरवा घाट पर बना था पुल.

वहीं, आसपास के लोगों ने बताया कि यह पुल चार ज़िलों को जोड़ता था और कई पंचायत के लोगों को इससे फायदा पहुंच रहा था. उन्होंने मांग की है कि तत्काल जल्द से जल्द कमला नदी पर धाराशायी पुल के पास एक डायवर्सन बनाया जाए ताकि आवागम को तुरंत बहाल किया जा सके. साथ ही संबंधित विभाग के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए.  

बीते दिनों बिहार के ही बेगूसराय में गंडक नदी पर करीब 14 करोड़ की लागत से बना एक पुल उद्घाटन से पहले ही ढह गया था. इस हादसे के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार पर सवाल उठने लगे थे.  दरअसल, गंडक नदी पर बने 206 मीटर लंबे पुल का निर्माण मुख्यमंत्री नाबार्ड योजना के तहत कराया गया था.

वित्तीय वर्ष 2012-13 में स्वीकृत इस पुल का निर्माण कार्य 23 फरवरी 2016 को शुरू हुआ था. 1343.32 लाख रुपये की लागत से ये पुल 22 अगस्त 2017 को बनकर तैयार हो गया था. डेढ़ साल में पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया गया था. हालांकि, एप्रोच मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा था.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement