Advertisement

मौत का सौदा: पंचों का फरमान- चाकूबाजी में घायल होने पर 3, मौत होने पर 5 लाख रुपये देना होगा मुआवजा

मोतिहारी में गांव के पंचों ने चाकू के हमले में घायल होने पर तीन लाख और मौत होने पर पांच लाख रुपये मुआवजा देने का फरमान सुनाया है. हमले में घायल युवक की मौत होने पर आरोपी गांव छोड़कर भाग गए हैं. वहीं, गांव के पंचों का कहना है कि इस हत्या की वजह शराब और सुलेशन का कारोबार है.

गांव में पुलिस की तैनाती गांव में पुलिस की तैनाती
सचिन पांडेय
  • मोतिहारी,
  • 09 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

बिहार के मोतिहारी में पंचों का अजीबोगरीब फरमान सामने आया है. चाकूबाजी की घटना में घायल के परिजनों को इलाज के लिए तीन लाख रुपये और मौत हो जाने पर पांच लाख रुपये देने का फरमान जारी हुआ है. पंचायत खत्म हो जाने के बाद आरोपी पक्ष घर छोड़कर गांव से फरार हो गया. 

मामला बड़ा बरियारपुर का है. जानकारी के मुताबिक, यहां के रहने वाले नंदलाल साह छह दिन पहले एक शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान गांव के ही रहने वाले आकाश कुमार, लकी कुमार, लालबाबू राय और टिंकू राय ने उसे चाकुओं से गोद दिया. इसके बाद नंदलाल को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

Advertisement

पंचों का फैसला सभी आरोपियों और पीड़ित के परिजनों ने माना

इसके बाद गांव के पार्षद पति विनय सिंह और अन्य पंचों ने पीड़ित के घर पर सभी आरोपियों को बुलाकर पंचायत की. इसमें फैसला लिया गया कि सभी आरोपी मिलकर पीड़ित के परिजनों को तीन लाख रुपये देगें. अगर, नंदलाल की मृत्यु हो जाती है, तो ये रकम बढ़कर पांच लाख रुपये हो जाएगी. पंचों का फैसला सभी आरोपियों और पीड़ित के परिजनों ने मान लिया. 

नंदलाल की मौत के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर हुए फरार

इसी बीच घायल नंदलाल की स्थिति बिगड़ गई और उसे बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद जब पंच और मृतक के परिजनों ने आरोपियों की खोज की, तो पता चला कि सभी आरोपी अपना घर छोड़कर फरार हो गए हैं. वहीं, मृतक की पड़ोसी सीमा देवी ने बताया कि परिजन और उसके बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. 

Advertisement

शराब और सुलेशन की वजह से की गई हत्या- वार्ड पार्षद पति

मामले में पंचायत के पंच और वार्ड पार्षद पति विनय सिंह ने इस हत्या के पीछे शराब और सुलेशन के कारोबार को वजह बताया है. कहा कि पूरे बरियारपुर क्षेत्र में शराब का अवैध धंधा चल रहा है. यहां के नौजवान इस धंधे में लिप्त होकर बर्बाद हो रहे हैं. हत्या की वजह शराब और सुलेशन है. पुलिस को इस पर रोक लगनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement