
शराबबंदी वाले बिहार राज्य में जहरीली शराब पीने से मौतों की खबर से राज्य में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि अब मौत का आंकड़ा बढ़कर 23 हो गया है. जानकारी के मुताबिक बिहार के सारण जिले में संदिग्ध अवस्था में 23 लोगों की मौत की खबर आई. मृतकों के परिजनों ने कहा कि जहरीली शराब पीने से यह मौतें हुई हैं.
लेकिन इस मुद्दे पर स्थानीय प्रशासन ने कुछ नहीं कहा. बताया जा रहा है कि मशरक और सीमावर्ती इसुआपुर के डोइला गांव में मंगलवार रात आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई. फिर एक-एक कर 23 लोगों की तो मौत हो गई जबकि कई अन्य अभी घायल हैं. मुद्दे के तूल पकड़ने के बाद सियासत भी गरमा गई.
तेजस्वी ने भाजपा से ही पूछ डाले सवाल
इस मामले में राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, शराब की जो ये लोग बात कर रहे थे, शपथ तो इन लोग ने भी लिया था, आज बीजेपी को जहरीली शराब से मौत नजर आ रही है, बीजेपी 10 साल से ज्यादा बिहार में काबिज थी तो मौत उन्हें आज याद आ रही है. भाजपा पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी जब सत्ता में थी तब कितने लोग मरे, तब उन्होंने चुप्पी की साधी हुई थी. डिप्टी सीएम ने कहा, जनता के मुद्दे न उठा कर बीजेपी केवल हंगामा कर रही है. सब लोग जानते है कि नीतीश जी के नेतृत्व में महागठबंधन की नई सरकार लोगों के लिए कितना काम कर रही है. हमलोग तो उनकी सारी बातों को सुनने को तैयार हैं. दोनों दिन सदन हंगामें की भेंट चढ़ गया. 6 विधेयक हैं उन पर बहस होनी चाहिए थी. दरअसल विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बीजेपी द्वारा जहरीली शराब का मुद्दा उठाए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए और तेजस्वी ने तो उल्टा भाजपा से ही सवाल पूछ लिए.
संदिग्ध जहरीली शराब से मरने वालों की सूची
1. विजेन्द्र राय, पिता- नरसिंग राय (डोइला, इसुआपुर थाना)
2. हरेंद्र राम, पिता- गणेश राम (मशरख तख्त, मशरक थाना
3. रामजी साह, पिता- गोपाल साह (मशरक)
4. अमित रंजन, पिता- दीवेद्र सिन्हा (डोइला, इसुआपुर थाना)
5. संजय सिंह, पिता- वकील सिंह (डोइला, इसुआपुर थाना)
6. कुणाल सिंह, पिता- यदु सिंह (मशरक)
7. अजय गिरी, पिता- सूरज गिरी (बहरौली,मशरक)
8. मुकेश शर्मा, पिता- बच्चा शर्मा (मशरक)
9. भरत राम, पिता- मोहर राम (मशरक)
10. जयदेव सिंह, पिता- बिंदा सिंह (बेन छपरा, मशरक)
11. मनोज राम, पिता- लालबाबू राम (दुरगौली, मशरक)
12. मंगल राय, पिता- गुलजार राय (मशरक)
13. नासिर हुसैन, पिता- शमसुद्दीन (मशरक)
14. रमेश राम, पिता -कन्हैया राम (मशरक)
15. चन्द्रमा राम, पिता- हेमराज राम (मशरक)
16. विक्की महतो, पिता- सुरेश महतो (मढ़ौरा)
17. गोविंद राय, पिता- घिनावन राय (पचखंडा,मशरक)
18. ललन राम, पिता- करीमन राम (मशरक पश्चिम टोला)
19. प्रेमचंद साह, पिता- बुन्नीलाल साह (रामपुर अटौली, इसुआपुर)
20. दिनेश ठाकुर, पिता- असर्फी ठाकुर (महुली, मशरक)
21. सीताराम, पिता- सिपाही राय (बहरौली, मशरक)
22. विश्वकर्मा पटेल, पिता- श्रीनाथ पटेल (बस स्टैंड,मशरक)
23. जयप्रकाश सिंह, पिता- शशिभूषण सिंह (गोपालवाड़ी, मशरक)