Advertisement

दिल्ली के बाद अब बिहार की बारी, JDU और RJD में पोस्टर वॉर

जेडीयू के इस पोस्टर में लालू राज में बिहार में हुए नरसंहार और ध्वस्त कानून व्यवस्था की स्थिति को दिखाया गया है. जदयू के इस पोस्टर में लोगों से कहा गया है कि लालू राज में बिहार की क्या स्थिति थी उसे उन्हें याद करना चाहिए.

JDU सुप्रीमो लालू प्रसाद को 'ठग ऑफ बिहार' के रूप में दिखाया गया है JDU सुप्रीमो लालू प्रसाद को 'ठग ऑफ बिहार' के रूप में दिखाया गया है
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 12 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

  • RJD ने पोस्टरों में लिखा '2020, नीतीश कुमार फिनिश'
  • JDU ने लालू प्रसाद को 'ठग ऑफ बिहार' के रूप में दिखाया

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की चुनावी जीत के बाद अब सबकी नजरें इसी साल के अंत में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव पर हैं. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की पार्टी की जीत से उत्साहित होकर बिहार में अब मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने एक बार फिर से पोस्टर वॉर छेड़ दिया है और जेडीयू के खिलाफ हल्ला बोल दिया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि राजधानी पटना में आज आरजेडी के तरफ से कई ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं जिसका पंच लाइन है- '2020, नीतीश कुमार फिनिश.'आरजेडी के जारी किए गए इस पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुर्सी के पुजारी के रूप में दिखाया गया है. साथ ही उस पोस्टर दिखाया गया है कि किस तरीके से 15 साल में बिहार बेहाल हो चुका है.

साथ ही आरजेडी के पोस्टर में प्रदेश में ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था और गिरते हुए कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाया गया है. वहीं दूसरी तरफ जेडीयू के तरफ से भी एक पोस्टर लगाया गया है जहां पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को 'ठग ऑफ बिहार' के रूप में दिखाया गया है.

मनोज तिवारी ने कहा था- ट्वीट संभाल कर रखना...अब लोग कर रहे हैं ट्रोल

Advertisement

जेडीयू के इस पोस्टर में लालू राज में बिहार में हुए नरसंहार और ध्वस्त कानून व्यवस्था की स्थिति को दिखाया गया है. जदयू के इस पोस्टर में लोगों से कहा गया है कि लालू राज में बिहार की क्या स्थिति थी उसे उन्हें याद करना चाहिए. जाहिर सी बात है, बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में दिल्ली में संपन्न हो चुके चुनाव के बाद अब सबकी नजर बिहार पर टिकी है.

ये भी पढ़ेंः ओवैसी का वार- शाहीन बाग को जलियांवाला बाग बना देगी बीजेपी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement