Advertisement

दिल्ली: चांदनी चौक में कपड़ों से भरी 4 मंजिला बिल्डिंग में आग लगी, दमकल की 25 गाड़ियां संभाले हैं मोर्चा

इससे पहले रविवार तड़के करीब 1 बजे दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में आग लग गई थी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 23 गाड़ियां पहुंची थीं और मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था.

दिल्ली में चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास बिल्डिंग में आग लग गई. (फोटो- ANI) दिल्ली में चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास बिल्डिंग में आग लग गई. (फोटो- ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:42 AM IST

दिल्ली में 24 घंटे के अंदर दूसरी बार आग लगने की घटना सामने आई है. रविवार रात चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास एक बिल्डिंग में आग लग गई है. सूचना मिलने पर दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. फायर ब्रिगेड को रात करीब 10.40 बजे आग लगने की सूचना मिली मिली थी. मौके पर डोजिंग ऑपरेशन चल रहा है.

Advertisement

उप अग्निशमन अधिकारी धर्मपाल भारद्वाज ने बताया कि दमकल की 25 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं. संकरी गलियां होने के कारण हमारे वाहनों को घटनास्थल से आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ये कपड़ों से भरी 4 मंजिला इमारत है. आग बुझाने में समय लगेगा. 

कल राजौरी गार्डन में आग लगी थी

 

 

इससे पहले रविवार तड़के करीब 1 बजे दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में आग लग गई थी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 23 गाड़ियां पहुंची थीं और मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था. जानकारी के मुताबिक, राजौरी गार्डन इलाके में HDFC बैंक के पास विशाल एंक्लेव में एक टेंट हाउस में आग लग गई थी. 

आग को मीडियम कैटेगिरी का बताया गया था. दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी एसके दुआ ने बताया था कि आग बुझाने के लिए मौके पर 23 दमकल गाड़ियां पहुंचीं. कुछ देर बाद आग पर अब काबू पा लिया गया था. आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement