Advertisement

पटरियों पर पोल छोड़ भागे मजदूर, हादसे से बाल-बाल बची दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस, लगाने पड़े इमरजेंसी ब्रेक

रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे मजदूरों ने ट्रेन को रफ्तार से आता देख पोल को ट्रैक पर ही छोड़ दिया और वहां से भाग गए. पटरी पर पोल को देख ट्रेन ड्राइवर के होश उड़ गए. लेकिन ड्राइवर ने समझदारी दिखाई और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी.

टल गया बड़ा ट्रेन हादसा (वीडियो ग्रैब) टल गया बड़ा ट्रेन हादसा (वीडियो ग्रैब)
सुजीत झा/सचिन पांडेय
  • पटना,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:57 AM IST

दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस हादसे का शिकार होते होते बच गई. रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे मजदूरों ने ट्रेन को रफ्तार से आता देख पोल को ट्रैक पर छोड़ दिया और वहां से भाग गए. पटरी पर पोल को देख ट्रेन ड्राइवर के होश उड़ गए. लेकिन ड्राइवर ने समझदारी दिखाई और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी.  

ये घटना मोतिहारी के कुंवरपुर चिंतामनपुर रेलवे हॉल्ट पर हुई है. कुंवरपुर चिंतामनपुर रेलवे हाल्ट  पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र के समस्तीपुर रेलवे डिवीजन के तहत मुजफ्फरपुर-गोरखपुर मुख्य लाइन पर एक हॉल्ट रेलवे स्टेशन है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार पीपरा स्टेशन के नजदीक कुंवरपुर हॉल्ट के पास रेलवे पटरियों के दोहरीकरण के दौरान एक बड़ा सा ट्रैक मजदूरों के द्वारा पार करवाया जा रहा था. उसी समय सप्तक्रांति एक्स्प्रेस ट्रेन वहां पहुंच गई. ट्रेन की स्पीड करीब सौ किलोमीटर के आसपास थी. ट्रेन को देखकर मजदूर पोल रूपी ट्रैक को रेलवे ट्रैक पर ही फेंक भाग गए. 

 

इसे ट्रेन के चालक ने देख लिया जिसे बाद चालक ने किसी तरह से ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगाना शुरू कर दिया. काफी प्रयास के बाद चालक ने ट्रेन को रोकने मे सफलता तो पायी लेकिन फिर भी ट्रेन पोल को करीब दो सौ मीटर तक घसीट कर ले गई. 

इस दौरान ट्रेन में जोर जोर का झटका लगने लगा और आवाज़ आने लगी. ट्रेन मे हो रही तेज आवाज और  झटके के कारण यात्रियों मे आग लगने की अफवाह फैलने लगी जिसे बाद अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया और यात्री आनन फानन मे ट्रेन से कूदने लगे जिससे कई यात्रियों को चोटें भी आई है. 

Advertisement

फिलहाल घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. 

सबसे बड़ा सवाल है कि पटरी पर मजदूरों के काम करने के दौरान ट्रेन को आगे जाने की हरी झंडी कैसे दी गई? रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं. 

ये घटना 11.45 की है. लगभग दो घंटे बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका है. 

इस घटना के बाद रेलवे अधिकारियों मे हड़कंप मच गया. रेलवे के मजदूरों ने  ट्रेन मे फंसे ट्रैक को बड़ी मुश्किल से ट्रेन से बाहर निकाला. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement