Advertisement

'धीरज साहू खानदानी कारोबारी, ऐसा नहीं कि...', पार्टी सांसद के बचाव में उतरे तारिक अनवर

कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने कहा है कि धीरज साहू सांसद होने के साथ ही बड़े खानदानी कारोबारी हैं. उड़ीसा, झारखंड और फिर पश्चिम बंगाल में उनका कारोबार है. ऐसा नहीं है कि उन्होंने कोई ऐसा भ्रष्टाचार किया है. वो हिसाब देंगे कि पकड़ा गया रुपया कहां से और कैसे आया.

धीरज साहू के ठिकानों पर रेड को लेकर तारिक अनवर का बयान. धीरज साहू के ठिकानों पर रेड को लेकर तारिक अनवर का बयान.
बिपुल राहुल
  • कटिहार,
  • 10 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर और ठिकानों से अकूत दौलत का खजाना मिला है. नोटों की गिनती जारी है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग और सीबीआई के अधिकारियों ने अबतक 300 करोड़ रुपये बरामद किए हैं. इन सबके बीच कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने धीरज साहू का बचाव किया है.

तारिक अनवर ने कहा है कि धीरज साहू सांसद होने के साथ ही बड़े खानदानी कारोबारी हैं. ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में उनका कारोबार है. ऐसा नहीं है कि उन्होंने कोई ऐसा भ्रष्टाचार किया है. वो हिसाब देंगे कि पकड़ा गया रुपया कहां से और कैसे आया.

Advertisement

'अभी किसी नतीजे पर पहुंचना गलत होगा'

पार्टी से निष्कासन के सवाल पर अनवर ने कहा कि इसका फैसला हाईकमान करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यह बात सही है जो चीजें सामने आई हैं, सीबीआई ने तमाम चीजों को जब्त किया है. इस मामले में जो कानूनी कार्रवाई होनी होगी वो होगी. मगर, अभी किसी नतीजे पर पहुंचना गलत होगा.

बताते चलें कि साहू के ठिकानों से बरामद कैश किसी भी एजेंसी द्वारा एक ही ऑपरेशन में पकड़ा गया अब तक का सबसे अधिक है. इसके अलावा 3 सूटकेस ज्वेलरी मिली है. ओडिशा में सरकारी बैंक शाखाओं में लगातार कैश जमा किया जा रहा है. ये नोट अधिकतर 500 रुपये के हैं.

कैश गिनने वाली मशीन खराब हो गई

आयकर विभाग की टीम इस बात का पता लगाने में जुटी है कि साहू ने और कितनी काली कमाई छिपा रखी है. इसी को लेकर इनकम टैक्स की रेड जारी है. उनके घर से बीते दो दिनों में इतना कैश मिला था कि उसे गिनने वाली मशीन तक खराब हो गई थी. साहू के घर पर अभी भी अधिकारी और सीआईएसएफ के जवान तैनात हैं.

Advertisement

इस मामले को लेकर एसबीआई बालांगीर के क्षेत्रीय प्रबंधक भगत बेहरा ने बताया था, अभी हम दो दिनों के भीतर सभी पैसे गिनने के लक्ष्य को लेकर काम कर रहे हैं. 50 कर्मचारियों को कैश गिनने में लगाया गया है. इनके अलावा अन्य कर्मचारियों को भी बुलाया गया है. पैकेटों की गिनती की जा रही है. कुछ पैसे टिटलागढ़ में भी गिने गए हैं. आयकर और पुलिस विभाग ने बैंक एरिया में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement