
बिहार के मंत्री पर हीरा फैक्टी के मालिक से वसूली के आरोप को लेकर गुरुवार को विधान परिषद में जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी ने श्रम मंत्री विजय प्रकाश की बर्खास्तगी की मांग की है. आरजेडी कोटे से बिहार सरकार के श्रमसंसाधन मंत्री विजय प्रकाश पर उद्योगपति से भयादोहन का आरोप लगा है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कमार मोदी ने ये आरोप लगाए है कि मंत्री ने हीरे तराशने की फैक्ट्री में जाकर भयादोहन की कोशिश की परेशान मंत्री ने फैक्ट्री बंद कर दी.
पटना के पाटलिपुत्र इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित हीरे तराशने की फैक्ट्री में श्रम संसाधन मंत्री के जाने से ये सवाल उठ रहा है सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि मंत्री ने इतना भयादोहन किया कि मालिक फैक्ट्री बंद कर चला गया. फैक्ट्री का मालिक गुजरात का रहने वाला है और बिहार में उसका 600 करोड़ का इंवेस्टमेंट था.
मंत्री के बचाव में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उतरे. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी हमारे मंत्री पर गलत आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि व्यापारी ने कहा कि बिजनेस में घाटा हो रहा था इसलिए फैक्ट्री बंद कर दी. सुशील कुमार मोदी पर वार करते हुए तेजस्वी ने कहा कि वो दोहरे चरित्र वाले हैं.
श्रमसंसाधन मंत्री विजय प्रकाश ने अपनी सफाई में कहा कि वो पाटलिपुत्र इंटस्ट्रीयल एरिया में अपने अधिकारियों के साथ गए थे क्योंकि नोटबंदी के बाद बड़ी संख्या में कामगार फैक्ट्री से निकाले जा रहे थे उसी की जांच के सिलसिले में वो हीरा फैक्ट्री भी गए थे. उनका कहना है कि फैक्ट्री नोटबंदी की वजह से बंद हुई है गुजरात के व्यापारी हैं इसलिए खुल कर नहीं बोल रहे हैं. हम सुशील कुमार मोदी पर मानहानि का केस करेंगे.