Advertisement

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को रोकने के लिए क्या तेजप्रताप ने बना ली अपनी आर्मी! कहा - करारा जवाब मिलेगा

बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के पटना में कार्यक्रम को लेकर राजनीति तेज हो गई है. बिहार सरकार में वन और पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने शास्त्री पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा है कि धर्म को टुकड़ों में बाटने वालों को करारा जवाब मिलेगा. तैयारी पूरी है. इसके लिए कुछ लोगों को ट्रेनिंग देने की उनकी तस्वीर भी वायरल हो रही है.

धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बिहार की राजनीति गर्म धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बिहार की राजनीति गर्म
शशि भूषण कुमार
  • पटना,
  • 30 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

बाबा बागेश्वर धाम के नाम से चर्चित आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर बिहार में बवाल मचा हुआ है. बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव ने खुले तौर पर उनके कार्यक्रम का विरोध किया है.

धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर वन और पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'धर्म को टुकड़ों में बाटने वालों को करारा जवाब मिलेगा. तैयारी पूरी है. हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में है भाई-भाई.' बाबा बागेश्वर को रोकने के लिए क्या तेजप्रताप  ने अपनी आर्मी भी बना ली जिसके लिए उन्हें ट्रेनिंग भी दी गई है. तस्वीरों को लेकर यह सवाल हर किसी के जहन में है.

Advertisement

तेज प्रताप ने बनाई अपनी आर्मी!

बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री 13 मई से बिहार दौरे पर आ रहे हैं. शास्त्री ने पटना के नौबतपुर में दिव्य दरबार भी लगाने वाले हैं लेकिन उनके दौरे के पहले ही बिहार में सियासी संग्राम छिड़ गया है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और मंत्री तेजप्रताप यादव ने बाबा बागेश्वर को रोकने का ऐलान कर रखा है.

तेजप्रताप की तैयारी

मंत्री तेजप्रताप यादव ने धीरेंद्र शास्त्री के बिहार दौरे को लेकर गुरुवार को ही बड़ा बयान दिया था. तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार में किसी को भी धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा, बाबा बागेश्वर अगर ऐसा करने आ रहे हैं तो पटना एयरपोर्ट पर ही वह बाबा बागेश्वर को घेर लेंगे. 

तेजप्रताप के इस ऐलान के बाद उनकी पार्टी आरजेडी भी बाबा बागेश्वर के खिलाफ खुलकर सामने आ गई है.  तेज प्रताप यादव धीरेंद्र शास्त्री को रोकने के लिए अपनी तरफ से पूरी ताकत लगाने को तैयार हैं.

Advertisement

तेज प्रताप यादव पहले से ही एक DSS नाम की संस्था चलाते रहे हैं इसमें उन्होंने युवाओं को जोड़ रखा है और DSS सभी धर्मों के सम्मान की नीति पर काम करता है.

बीजेपी ने किया धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन

धीरेंद्र शास्त्री को रोकने के लिए लालू के बेटे अपने स्तर से पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने ऐलान कर रखा है कि हर हाल में वह धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन करेगी. उन्हें पटना आने से रोके जाने का भी बीजेपी ने विरोध किया है. ऐसे में आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति गर्म हो सकती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement