Advertisement

Fodder Scam: लालू प्रसाद यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, डोरंडा ट्रेजरी से निकासी मामले में फैसला 15 को

fodder scam In Bihar: चारा घोटाले के दौरान डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ की अवैध निकासी हुई थी. इस केस में सीबीआई की विशेष अदालत में बहस पूरी हो गई है. ऐसे में लालू प्रसाद यादव के समर्थकों की चिंता बढ़ गई है. क्योंकि लालू इस केस में आरोपी हैं.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो) राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 29 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST
  • CBI की विशेष अदालत में पूरी हुई सुनवाई
  • कोर्ट 15 फरवरी को सुनाएगी केस में फैसला

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत 110 आरोपियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्योंकि चारा घोटाला मामले से जुड़े डोरंडा कोषागार (Doranda Treasury) से अवैध निकासी के मामले में बहस पूरी हो गई है. सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. जानकारी के मुताबिक इस केस में फैसला 15 फरवरी को सुनाया जाएगा. बता दें कि डोरंडा कोषागार से करोड़ों रुपये की अवैध निकासी हुई थी.

Advertisement

950 करोड़ के बहुचर्चित चारा घोटाले के आरोपी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद फिलहाल बेल पर हैं. चारा घोटाले के दौरान डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ की अवैध निकासी हुई थी. इस केस में सीबीआई की विशेष अदालत में बहस पूरी हो गई है. फैसला 15 फरवरी को आएगा. CBI की विशेष अदालत में आखिरी आरोपी डॉ. शैलेश कुमार द्वारा शनिवार को फाइनल बहस पूरी कर ली गई. 

108 आरोपी मुकदमे का सामना कर रहे

हालांकि लालू प्रसाद यादव की तरफ से उनके वकील ने अदालत में पक्ष रखा. बता दें कि अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद यादव, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, डॉ. आरके राणा, पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत, डॉ. केएम प्रसाद, डॉ. गौरी शंकर प्रसाद समेत 108 आरोपी मुकदमे का सामना कर रहे हैं. 

37 आरोपियों का निधन हो चुका है

Advertisement

सीबीआई ने पहले 170 लोगों को आरोपी बनाया था. लालू प्रयाद यादव समेत 147 आरोपियों के खिलाफ आरोप गठित किया गया था. सुनवाई के दौरान अब तक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र समेत 37 आरोपियों का निधन हो चुका है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement