
बिहार की राजधानी पटना से सटे हाजीपुर में सोमवार को चंदे को लेकर इस कदर बवाल हुआ कि गोली तक चल गई. दरअसल सोमवार की सबुह को कुछ लोग मोहल्ले में पूजा के आयोजन के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे थे और उसी को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. घटना नारायणी नगर इलाके की है.
नगर थाना क्षेत्र के नारायणी नगर में मोहल्ले के लोग पूजा के आयोजन की तैयारी में जुटे थे, जिसके लिए हर घर से वो चंदा मांग रहे थे. इसी दौरान चंदे को लेकर रिटायर्ड दारोगा राजकुमार चौधरी भड़क गए, जिसके बाद बवाल शुरू हो गया. चंदा से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि पथराव होने लगा और बाद में फायरिंग भी होने लगी.
जो वीडियो सामने आया है उसमें भीड़ पथराव करती हुई नजर आ रही है. भीड़ के सामने रिटायर्ड दारोगा और उनके बेटे (वकील) धांय-धांय फायरिंग करते नजर आ रहे हैं.
मोहल्ले में बवाल होने और गोली चलने की सूचना पर पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और आरोपी रिटायर्ड दारोगा और उसके बेटे को हिरासत में लिया. पुलिस ने बवाल करने वाले कई अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है.
यहां देखिए वीडियो
बता दें कि इस दौरान जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें रिटायर्ड दारोगा और उसका बेटा भीड़ के सामने पिस्टल और तलवार लहराता हुआ दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं हिरासत में लिया गया आरोपी चिल्ला-चिल्ला कर खुद को वकील बताकर अपना आईकार्ड दिखा रहा था. घटना के बाद सड़क पर सिर्फ पत्थर ही पत्थर दिखाई दे रहे थे.
झगड़े को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप मढ़ दिया और कहा जा रहा है कि जबरदस्ती चंदा लेने की कोशिश की जा रही थी.
ये भी पढ़ें: