Advertisement

कटिहार नाव हादसा: ब्रांडी नदी में डूबे 7 लोगों के शव बरामद, तीन लोगों ने तैरकर बचा ली थी अपनी जान

Bihar: कटिहार जिले में नदी पार करने के दौरान सात लोग डूब गए थे. अब सभी 7 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. मरने वालों के परिवार को चार लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. इस हादसे में एक किसान ने अपनी पत्नी और बेटे को खो दिया है.

कटिहार नाव हादसे में सात लोगों की मौत. कटिहार नाव हादसे में सात लोगों की मौत.
बिपुल राहुल
  • कटिहाल,
  • 16 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

कटिहार की ब्रांडी नदी में लापता हुए सभी 7 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. इनमें एक बच्चे का शव भी है. ये सभी नाव पलटने के बाद से लापता थे. जिनकी तलाश में एनडीआएएफ, एसडीआएएफ और गोताखोरों की टीम जुटी हुई थी. शनिवार दोपहर को हुई घटना के दौरान छोटी नाव में 10 लोग सवार थे. नाव पलटने पर सात नदी में डूब गए थे और तीन लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई थी. 

Advertisement

घटना शनिवार दोपहर 3.30 बजे की है. नाव पलटने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन, पुलिस मौके पर पहुंची थी. सभी लापता लोगों की तलाश में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम को उतार दिया गया था. घटना को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया और प्रभावित परिवारों को चार की आर्थिक सहायता की घोषणा की है.

गौरतलब है कि कटिहार के बरारी थानाक्षेत्र के मरघीया गांव से निकलने वाली ब्रांडी नदी में छोटी नाव पलट गई थी. नाव में किसान, मजदूर और कुछ के बच्चे सवार थे. मरने वाले ब्रांडी नदी के किनारे बसे पासवान टोला के रहने वाले थे. एक ओर उनका घर था और नदी की दूसरी तरफ खेत थे. मरने वाले धान की फसल काटकर घर की ओर जा रहे थे.

महेश पासवान की पत्नी और बेटे की मौत

इस घटना में महेश पासवान नाम के किसान की पत्नी कुंती और बेटे विकास की मौत हो गई है. गोताखोरों ने दोनों के शव को नदी से बाहर निकाल लिया है.

Advertisement

तीनों का अस्पताल में जारी है इलाज

जिन तीन लोगों ने नाव पलटने के बाद नदी में तैर कर अपनी जान बचाई है. उनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है. एक बच्ची भी तैर कर किनारे आ गई थी. उसे ऑक्सीजन लगाया गया था. वो अभी अस्पताल में ही भर्ती है.

इनकी गई नाव हादसे में जान

- कुंती देवी , उम्र - 42, पति - महेश पासवान
- रूबी कुमारी, उम्र - 19, पिता - दिनेश पासवान
- बबिता, उम्र - 19, पिता - जगदीश पासवान
- दुखन पासवान, उम्र - 51, पिता - स्व. रामोतार पासवान
- रुचि कुमारी, उम्र - 16, पिता दुखन पासवान
- विकास कुमार उर्फ करकू, उम्र - 14, पिता - महेश पासवान
- शकील आलम, उम्र - 6, पिता - इफ्तेकार आलम 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement