Advertisement

टॉयलेट की वजह से आई तलाक की नौबत! दो साल से ससुराल नहीं गया दामाद 

लड़की की मां सरगुन देवी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 2 साल पहले पटना सिटी के रहने वाले विक्की से हुई थी. शादी के समय लड़के ने शौचालय बनवाने को कहा था. मगर, हमारे पास इतने पैसे ही नहीं हैं कि टॉयलेट बनवा सकें. मगर, दामाद यह बात समझने के लिए तैयार ही नहीं है. वह बेटी को तलाक देना चाहता है.

लड़की की मां सरगुन देवी ने बताई आपबीती. लड़की की मां सरगुन देवी ने बताई आपबीती.
रंजीत कुमार सिंह
  • नालंदा ,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

नालंदा जिले के तेलमर गांव में फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' की झलक देखने को मिली. ससुराल में शौचालय नहीं होने की वजह से 2 साल से दामाद घर नहीं आया. मामला तालाक की नौबत तक पहुंच गया है. शौचालय नहीं होने के चलते दामाद ने लड़की को तालाक का प्रस्ताव भी दिया है. इस बात से गुस्साए लड़की के परिजनों ने शादी करवाने वाले अगुआ से शिकायत की. 

Advertisement

अगुआ ने भी लड़की के परिवार के साथ मारपीट की. इसमें ऋषि नाम का एक शख्स घायल हो गया है, जिसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. घटना के संबंध में लड़की की मां सरगुन देवी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 2 साल पहले पटना सिटी के रहने वाले विक्की से हुई थी. शादी के समय लड़के ने शौचालय बनवाने को कहा था.

तब लड़की के पिता ने विक्की को शौचालय बनवाने का वादा किया था. मगर, शादी के बाद भी लड़की के यहां शौचालय नहीं बनवाया गया. इस वजह से शादी से लेकर अब तक दो वर्षों में दामाद ने एक बार भी ससुराल में कदम नहीं रखा है. इस बात को लेकर मियां-बीवी के बीच आपसी दरार बढ़ती जा रही है.

वहीं, लड़की की मां ने कहा की शौचालय कहां से बनाएं, हमारे पास इसके लिए पैसे ही नहीं है और सरकारी योजनाओं का लाभ भी नही मिल रहा है. सरगुन देवी ने कहा कि दामाद ये बात समझने के लिए तैयार नहीं है. वह कह रहा है कि शौचालय बनवाएं उसके बाद ही बेटी का घर बसेगा, नहीं तो तलाक के लिए तैयार रहें. वहीं लड़की वालों ने जब इसकी शिकायत शादी करवाने वाले आगुआ से की, तो उन लोगों ने लड़की के परिवार के साथ मारपीट की. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement