Advertisement

बिहार: इंटर की परीक्षा देने पहुंची छात्रा को सेंटर पर हुआ दर्द, बन गई जुड़वां बच्चों की मां

बिहार के बेगूसराय में इंटर की परीक्षा दे रही एक छात्रा को सेंटर पर ही प्रसव पीड़ा होने लगी जिसके बाद उसे एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. छात्रा ने वहां जुड़वां बच्चों को जन्म दिया जिसके बाद उसके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई.

परीक्षा के दौरान ही छात्रा बन गई मां परीक्षा के दौरान ही छात्रा बन गई मां
सौरभ कुमार
  • बेगूसराय,
  • 03 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

बेगूसराय में इंटर परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी निशा कुमारी जुड़वां बच्चों की मां बन गई जिससे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. दरअसल बिहार में इंटर की परीक्षा चल रही है.

इंटर परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को प्रथम पाली में एक छात्रा को परीक्षा के अंतिम समय में अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई जिसके बाद उसे एंबुलेंस बुलाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलिया लाया गया जहां उसने जुड़वां बच्चे को जन्म दिया है. 

Advertisement

बलिया प्रखंड के जीडीआर उच्च विद्यालय में इंटर परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दौरान ही छात्रा निशा कुमारी को प्रसव पीड़ा होने लगी. अचानक प्रसव पीड़ा होने पर इसकी सूचना वीक्षक और केंद्र अधीक्षक को दी गई. 

स्कूल के प्रधानाध्यापक-सह-केन्द्राधीक्षक अरविंद कुमार के द्वारा आनन-फानन में बलिया पीएचसी से एम्बुलेंस मंगाकर परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त एएनएम के साथ बलिया पीएचसी भेजा गया जहां परीक्षार्थी निशा कुमारी ने कुछ देर बाद ही जुड़वा बच्चे को जन्म दिया है, जिसमें एक लड़का और एक लड़की शामिल है. 

केंद्राधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि प्रथम पाली में भौतिक विषय की परीक्षा समाप्त होने वाली ही थी. परीक्षा समाप्ति को लेकर वार्निंग भी दिया जा चुका था. इसी बीच  हीराटोल निवासी रोशन यादव की पत्नी निशा कुमारी को असहनीय प्रसव पीड़ा होने लगी. 

प्रसव पीड़ा से कराह रही छात्रा को एंबुलेंस बुलाकर बलिया पीएचसी भेजा गया जहां उसने एक बेटे और बेटी को जन्म दिया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि परीक्षार्थी छात्रा का सफल प्रसव करा लिया गया है. 

Advertisement

नवजात शिशुओं का वजन कम होने के कारण बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर किया गया है. परीक्षा के दौरान जुड़वा बच्चे को जन्म देने के बाद घर में खुशी का माहौल है. बताया जा रहा है कि गर्भवती निशा 1 फरवरी से शुरू हुए इंटर की परीक्षा में शामिल हुई थी. 

गुरुवार को भी पहली पारी में वह परीक्षा दे रही थी और परीक्षा के अंतिम समय में उसे प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद जुड़वा बच्चे को जन्म दिया. फिलहाल छात्रा को देर शाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से छुट्टी दे दी गई है. परीक्षा के दौरान जुड़वा बच्चों की मां बनने से परिजनों में खुशी की लहर है और इसकी हर तरफ चर्चा हो रही है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement