Advertisement

पटना में भूकंप के हल्के झटके, डर के मारे घरों से बाहर निकले लोग

बिहार की राजधानी पटना में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. ये झटके थोड़ी देर पहले महसूस किए गए हैं. 

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सुजीत झा
  • पटना,
  • 15 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:23 AM IST
  • पटना में भूकंप के हल्के झटके
  • घर से बाहर निकले लोग
  • तेजस्वी यादव ने सुरक्षित रहने की अपील

बिहार की राजधानी पटना में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. ये झटके रात 9.23 मिनट पर महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटके महसूस करने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए.

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर कहा है कि उन्होंने भूकंप के झटके महसूस किए हैं. तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, "पटना में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, मैं कामना करता हूं कि सभी लोग सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें. सुरक्षा का ध्यान दीजिए और अगर जरूरत पड़े तो सुरक्षित स्थान पर चले जाइए."

Advertisement

 

भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई है. भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था. भूकंप का केंद्र नालंदा से 20 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम की ओर था. 

बता दें कि 12 फरवरी को भी रात साढ़े दस बजे उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. रात 10.31 बजे आए भूकंप से दिल्ली एनसीआर पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में देखा गया था. भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान शहर था. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement