Advertisement

सीएम नीतीश ने 9-9 बच्चे वाले बयान पर तोड़ी चुप्पी, कहा- वो मजाक था

चुनाव प्रचार के दौरान लालू यादव पर बेटे की चाह में बेटियों को पैदा करने वाली टिप्पणी को लेकर नीतीश ने कहा कि ये किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की थी, वो केवल मजाक था.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • पटना,
  • 28 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:47 AM IST
  • शुक्रवार को सदन में जमकर हंगामा हुआ
  • सीएम नीतीश और तेजस्वी में जुबानी जंग
  • हम प्रजनन दर की बात कर रहे थेः नीतीश

बिहार विधानसभा सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को सदन में जमकर हंगामा हुआ. राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर तीखे हमले किए, उसके बाद आग बबूला नीतीश कुमार ने तेजस्वी को घेरा. हालांकि सदन की कार्यवाही के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में उस बयान पर चुप्पी तोड़ी, जो चुनाव में काफी गरमाया रहा.

Advertisement

चुनाव प्रचार के दौरान लालू यादव पर बेटे की चाह में बेटियों को पैदा करने वाली टिप्पणी को लेकर नीतीश ने कहा कि ये किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की थी, वो केवल मजाक था.

उन्होंने कहा. “हमने तो केवल मजाक में इस बात की चर्चा की थी. हम प्रजनन दर की बात कर रहे थे और इसी संदर्भ में हमने मजाक में कुछ बातें कहीं. कुछ लोगों ने खुद ही इसको अपने बारे में सोच लिया.”

वैशाली में की थी टिप्पणी

बता दें कि 27 अक्टूबर को वैशाली जिले में एक जनसभा में नीतीश कुमार ने चुनावी मंच से लालू प्रसाद यादव के 9 बच्चों पर कुछ ऐसा तंज कसा था कि लोग भी हतप्रभ रह गए थे. नीतीश कुमार ने कहा था कि 8-8, 9-9 बच्चे पैदा करने वाले बिहार का विकास करने चले हैं. बेटे की चाह में कई बेटियां हो गईं. मतलब बेटियों पर भरोसा नहीं है. ऐसे लोग क्या बिहार का भला करेंगे? 

Advertisement

आरजेडी सुप्रीमो की कोशिश बेकार है

लालू प्रसाद द्वारा बीजेपी विधायक ललन पासवान को अपने पक्ष में करने की कोशिश को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो की कोशिश बेकार है और उन्हें इस तरीके का प्रयास नहीं करना चाहिए.

नीतीश कुमार ने कहा, “यहां पर तो कोई लाख चाहेगा मगर एनडीए को कोई भी इधर से उधर नहीं कर सकता है. बिहार में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 122 है और एनडीए के पास 125 है. निर्दलीय विधायक भी हमें समर्थन दे रहे हैं.”

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement