Advertisement

बिहार: उत्पाद विभाग की टीम ने 14 शराब तस्कर समेत 33 लोगों को किया गिरफ्तार, देशी-विदेशी शराब बरामद

बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद शराब की तस्करी लगातार जारी है. इसी दौरान सहरसा में अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर सुपौल और मधेपुरा की मद्य निषेध टीम ने छापेमारी की. मौके से देशी-विदेशी शराब के साथ जावा और महुआ भी जब्त किया गया. साथ ही 33 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर और शराब पीने वाले पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर और शराब पीने वाले
धीरज कुमार सिंह
  • सहरसा,
  • 17 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

बिहार के सहरसा में सुपौल और मधेपुरा उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान 14 शराब तस्कर समेत कुल 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद की गई है.

सहरसा के उत्पाद अधीक्षक राजकिशोर सिंह के मुताबिक, अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर सहरसा जिले में सुपौल और मधेपुरा की मद्य निषेध टीम ने छापेमारी की. इस क्रम में 14 अवैध शराब बेचने वाले और 19 शराब पीने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें दो आदमी ऐसे हैं, जिन्हें दोबारा पीने के आरोप में पकड़ा गया है.

Advertisement

देशी-विदेशी शराब के साथ जावा और महुआ बरामद

उन लोगों के पास से काफी मात्रा में देशी-विदेशी शराब के साथ जावा और महुआ भी जब्त किया गया है. उन्हें हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया गया. इसके बाद उन लोगों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

दरभंगा में फरार शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला

उधर, इससे पहले 14 फरवरी को बिहार के दरभंगा में शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया था. इसमें तीन पुलिस के जवान घायल हो गए थे. साथ ही एक पुलिसकर्मी को बंधक बना लिया गया था. आरोपियों ने पुलिस जीप के शीशे भी तोड़ दिए.

पुलिस टीम पर हमले की सूचना पर जिला मुख्यालय से भारी संख्या में मौके पर पुलिस भेजकर बंधक पुलिसकर्मी को छुड़ाया. साथ ही हमले में शामिल पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी उपद्रवियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. घायल पुलिसकर्मी को प्राथमिक उपचार दिया गया. मामला कमतौल थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव का है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement