Advertisement

ट्रैक्टर से खेत जोतने को लेकर हुआ विवाद, किसान की पीट-पीटकर हत्या

पूर्णिया में फसल लगी खेत में जबरदस्ती ट्रैक्टर जोतने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. इसी दौरान किसान संजय ठाकुर की धारदार हथियार से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
अमित सिंह
  • पूर्णिया,
  • 04 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

बिहार के पूर्णिया में दो पक्षों में हुए विवाद में एक किसान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही एफआईआर दर्ज कर हत्या के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले जांच की जा रही है.

Advertisement

मामला धमदाहा थाना क्षेत्र सतमी गांव का है. यहां रविवार की शाम फसल लगी खेत में जबरदस्ती ट्रैक्टर जोतने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. इसी दौरान किसान संजय ठाकुर की धारदार हथियार से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. आनन-फानन में परिजनों ने घायल को लहूलुहान हालत में प्राथमिक उपचार केंद्र ले गए.

8 नामजद लोगों पर FIR दर्ज

मगर, डॉक्टरों ने वहां से पटना रेफर कर दिया. एंबुलेंस से पटना ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गई. बता दें कि संजय ठाकुर कटिहार जिले के दरमाही गांव के रहने वाले थे. उनका घर पूर्णिया-कटिहार जिले के बॉर्डर पर है.मगर, घटनास्थल पूर्णिया जिले के सतमी गांव में घटित हुई है. घटना को लेकर मृतक के भतीजे निरंजन ने धमदाहा थाना में आवेदन देकर 8 नामजद लोगों पर FIR दर्ज कराया है. 

Advertisement

सिकंदर साहनी समेत दर्जनों लोगों ने किया हमला

निरंजन ने बताया कि रविवार को चाचा संजय ठाकुर के साथ धमदाहा थाना क्षेत्र के ग्राम-सतमी में मकई खेत देखने गए थे. तभी एक नया ट्रैक्टर जिसमें नंबर प्लेट भी नहीं लगा हुआ था, वह हमारे मकई के खेत में अचानक घुसकर फसल को जोतने लगा. हम लोगों ने जब विरोध किया, तो ट्रैक्टर चालक से विवाद हो गया. इस दौरान सिकंदर साहनी समेत अन्य दर्जनों लोगों ने हम लोगों पर हमला कर दिया. 

मामले में डीएसपी ने कही ये बात

डीएसपी संदीप गोल्डी ने बताया कि मामला जमीनी विवाद का है. इसमें एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही शव का पोस्टमार्टम करा कर पीड़ित परिवार को सुपुर्द कर दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement