Advertisement

बिहार: संदिग्ध अवस्था में महिला सिपाही की मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच

बिहार में महिला पुलिस कर्मी की संदिग्ध में मौत हो गई. वह मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थाना में पदस्थ थी और थाना से चंद कदमों की दूरी पर किराए के मकान में रहती थी. उसकी कुछ महीने पहले ही शादी हुई थी. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
मणि भूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 26 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में महिला सिपाही की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. वह अपने पति के साथ किराए के मकान में रहती थी. महिला सिपाही के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. उसके पति से भी पूछताछ की जा रही है. 

दरअसल, मामला मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र का है. मधेपुरा की रहने वाली गुंजन कुमारी बिहार पुलिस में कार्यरत थी और बेनीबाद थाना में पदस्थ थी. कुछ महीने पहले ही गुंजन की की शादी कटिहार के रहने वाले युवक से साथ हुई थी. यहां पर वह थाने से कुछ कदम की दूरी पर किराए के मकान में रह रही थी.

Advertisement

मंगलवार दोपहर पुलिस और स्थानीय लोगों को जानकारी मिली की गुंजन की तबीयत बिगड़ गई है. जानकारी गुंजन के पति ने ही दी थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्य लोगों की मदद से गुंजन को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने गुंजन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने गुंजन के परिवार को घटना की जानकारी दी और पति से पूछताछ की. वहीं, महिला सिपाही की मौत से थाने में भी शोक छा गया. 

रिपोर्ट आने के बाद होगी आगे की कार्रवाई: पुलिस 
 
इस मामले में डीएसपी पूर्वी सहरियार अख्तर ने बताया कि महिला सिपाही के पति द्वारा फोन पर सूचना दी गई कि पत्नी की तबीयत खराब हो गई है. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. इसके बाद महिला के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस ने महिला के कमरे की भी तलाशी ली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement