Advertisement

बिहार: तिलक समारोह में डांस कर रही नर्तकी को शख्स ने मार दी गोली, मौके पर ही मौत

शादी-समारोह के दौरान होने वाली हर्ष फायरिंग कभी-कभी लोगों की जान तक ले लेती है. बिहार के सासाराम में हुई एक घटना में डांसर की मौत हो गई. डांस प्रोग्राम करके परिवार को सपोर्ट करने वाली लड़की की एक युवक की गलती के कारण मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डांसर चांदनी (File Photo). डांसर चांदनी (File Photo).
मनोज कुमार सिंह
  • सासाराम,
  • 14 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

तिलक समारोह में आई डांसर की हर्ष फायरिंग में मौत हो गई. घटना के बाद समारोह में भगदड़ मच गई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवा दिया. मगर, घटना को लेकर पुलिस कुछ भी बोलने से बचती नजर आई. दिलदहला देने वाली यह घटना बिहार के रोहतास जिले के सासाराम के कोटा गांव की है. 

Advertisement

दरअसल, दरीगांव थाना क्षेत्र के कोटा गांव में शनिवार की रात को चंद्रदीप महतो के पुत्र मुन्ना महतो का तिलक समारोह था. उसी तिलक समारोह में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेदा की रहने वाली डांसर चांदनी कुमारी को बुलाया गया था. 

हर्ष फायरिंग में चांदनी की मौत

तिलक समारोह में चांदनी डांस कर रही थी. इसी दौरान एक युवक ने हर्ष फायर किया. गोली चांदनी को लगी और वह नीचे गिर पड़ी. गोलीकांड के बाद समारोह में भगदड़ मच गई. तत्काल ही चांदनी को सासाराम के सदर अस्पताल ले जाया गया. जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही दरिगाव थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.

चांदनी.

कुछ भी कहने से बचती नजर आई पुलिस

इसके बाद पुलिस ने सभी से पूछताछ की और केस दर्ज किया है. चांदनी के परिजन नंदू नटराज का कहना है कि कार्यक्रम के दौरान किसी ने गोली चलाई जो चांदनी को लगी और उसकी मौत हो गई है. वहीं, जब दरिगाव थाना पुलिस के अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन लोगों ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है. 

Advertisement

समस्तीपुर में गई थी बच्चे की जान

शनिवार को ही समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में एक शादी समारोह में डीजे पर थिरकते हुए हर्ष फायरिंग करने से एक बच्चे की मौत हो गई थी. वहीं, एक और बच्चा गोली लगने से घायल हो गया था. बताया गया था कि दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के चक नवादा गांव में शादी के दौरान डीजे बज रहा था.

तभी डीजे पर डांस कर रहे युवक ने हर्ष फायरिंग करना शुरू कर दिया था. हर्ष फायरिंग में निकली गोली अमन कुमार और अजीत कुमार को लगी थी. दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर अमन की मौत हो गई थी और अजीत को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था. हालांकि, आरोपी फरार हो गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement