Advertisement

बिहार: बदमाशों ने आतिशबाजी का उठाया फायदा, गोली मारकर कर दी दुकानदार की हत्या

बिहार के बेगूसराय में बदमाशों ने महाशिवरात्रि में होने वाली आतिशबाजी का फायदा उठाकर गोली मारकर दुकानदार की हत्या कर दी. खाद-बीज विक्रेता को उस वक्त गोली मारी गई जब वो एक शादी समारोह से घर लौट रहे थे. वहीं इस हमले में मृतक का एक दोस्त भी घायल हुआ है.

दुकानदार की गोली मारकर हत्या दुकानदार की गोली मारकर हत्या
सौरभ कुमार
  • बेगूसराय,
  • 19 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

बिहार के बेगूसराय में महाशिवरात्रि की रात बेखौफ बदमाशों ने पहले मोहल्ले के घर में घुसकर लूटपाट की कोशिश की और फिर वापस लौटने के दौरान एक दुकानदार की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक खाद-बीज विक्रेता शादी समारोह से लौट रहे थे.   

बदमाशों ने दुकानदार और उसके साथी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में खाद दुकानदार की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई जबकि उसके दूसरे साथी गोली लगने से मामूली रूप से घायल हुए हैं.

Advertisement

घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदह की है जहां बीती रात करीब 2 बजे दुकानदार को गोली मारी गई. बताया जा रहा है कि नागदह निवासी राम कुमार महतो अपने दोस्त गजेंद्र के साथ पास के ही मोहल्ले से एक शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे.

इसी दौरान घर पहुंचने से पहले कुछ मीटर की दूरी पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर राम कुमार की हत्या कर दी. राम कुमार के दोस्त इस घटना में जख्मी हुए हैं जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

घटना की जानकारी मिलने के बाद सिंघौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या की जांच में जुट गई. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. 

बताया जा रहा है कि मृतक लोहियानगर ओपी क्षेत्र के बाघी चौक पर स्टेट बैंक के नीचे साइकिल और खाद बीज की दुकान चलाते थे. महाशिवरात्रि की रात होने के कारण आतिशबाजी हो रही थी जिससे लोगों को गोल चलने की आवाज सुनाई नहीं दी.

Advertisement

घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि 5 की संख्या में बदमाश पहले मोहल्ले में एक घर का दरवाजा तोड़कर घुस गये और मोबाइल छीनने लगे.

बदमाश 2 लाख रुपए मांगने लगे और नहीं मिलने पर दरवाजा पीटते हुए बाहर निकले. उसी दौरान बदमाशों को बाहर राम कुमार महतो दिख गए जिसे उन्होंने गोली मार दी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement